विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2018

Celebrities Secret: जानिए क्या खाना सबसे ज्यादा पसंद है TV की 'चकोर' मीरा को...

मीरा टेलीविजन के चैनल कलर्स पर आने वाले धारावाहिक 'उड़ान' में नजर आ रही हैं.

Celebrities Secret: जानिए क्या खाना सबसे ज्यादा पसंद है TV की 'चकोर' मीरा को...

'उड़ान' अभिनेत्री मीरा देवस्थले का कहना है कि उन्हें स्ट्रीट फूड बहुत पसंद है. अपने ऑनस्क्रीन किरदार की तरह मीरा साधारण तरीके से रहती हैं और जमीन से जुड़ी हुई हैं.

 

मीरा ने कहा, "स्ट्रीट फूड हमेशा से मेरा पसंदीदा रहा है. जब भी मैं दोस्तों से मिलती हूं या काम से छुट्टी मिलती है, तो हम आमतौर पर कैफे जाने के बजाए कुछ स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड खाते हैं."

 

उन्होंने कहा, "मैं सड़कों पर मिलने वाले वडा पाव, पानी-पुरी, चाट आदि खाती हूं."

 

Celebrities Diet Plan: सुनील शेट्टी के फिटनेस सीक्रेट, डाइटिंग नहीं जरूरी, खूब खाते हैं चावल

 

 

 

Celebrities Secret: दूध से नहाती हैं यह अमेरिकन सिंगर, जानें दूध के दूसरे फायदे

मीरा टेलीविजन के चैनल कलर्स पर आने वाले धारावाहिक 'उड़ान' में नजर आ रही हैं. यह शो बंधुआ मजदूरों की दशा को दिखाने के विषय पर बना है. 

 

 

Vidhi ka bday! #funnight

A post shared by Meera Deosthale (@meera.deosthale) on

 

Celebrities Diet: कैटरीना कैफ को पसंद है स्ट्रीट फूड, खूब खाती हैं ये चीजें...

इससे पहले भी मीरा अक्सर खाने के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: