
प्रतीकात्मक फोटो
हमारे लुक्स ही हमारी पहली इमेज बनाते हैं. यह बात तो हम सभी जानते हैं, लेकिन एक उम्र ऐसी भी आती है जब चेहरे पर बहुत सारे पिंपल्स बिना रोकटोक के आ जाते हैं. हम चाहें कितनी ही कोशिशें कर लें ये पिंपल्स हैं कि जाने का नाम नहीं लेते. ऐसे में हो सकता है कि युवा इसके लिए दवाओं की ओर रुख करें, लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताएं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में जो पिंपल्स से आपको दिलाएंगे निजता...
Fact File: ऐसा क्या होता है कि जीभ पर रखते ही पिघल जाती है चॉकलेट
Guava Recipes: ऐसे करें कम कैलोरी वाले अमरूद को अपने खाने में शामिल
Nutrition Facts: 100 ग्राम आम में होते हैं कितने विटामिन, मिनरल और पोषक तत्व
Calories In Lemon: नींबू क्यों है सेहत के लिए अच्छा, क्या हैं इसकी खूबियां
Ramzan 2018: जामा मस्जिद के पास मिलेंगे ये टॉप 5 फूड स्पॉट, जो हैं Must Try
चेहरे की साफ-सफाई मसलन क्लींजिंग-टोनिंग-मॉश्चराइजिंग और पौष्टिक आहार को अपनाएं:
- मुंहासे-रोधी खूबियों वाले सौंदर्य उत्पादों का इस्तेमाल करें. जैल वाले फेसवॉश से मुंह धोने के बाद टोनर लगाएं और उसके बाद जैल वाला मॉश्चराइजर लगाएं.
- साफ-सफाई का ख्याल न रखने पर मुंहासे और बढ़ सकते हैं. इससे बचने के लिए सही ढंग से चेहरे की क्लींजिंग, मॉश्चराइजिंग और टोनिंग करें. बिना धुले हाथों से चेहरा न छुएं.
- आपको अपने आहार पर भी ध्यान देना होगा. मॉनसून में जंक फूड से परहेज करें. तैलीय खाना और सॉफ्ट ड्रिंक त्वचा को तैलीय बनाते हैं. स्वस्थ त्वचा के लिए कम से कम तीन लीटर पानी अवश्य पिएं. सुबह में सबसे पहले एक गिलास गुनगुने पानी में एक नींबू निचोड़कर पिएं. अपने आहार में ताजा फल-सब्जियों, सलाद, अंकुरित अनाज और दही शामिल करें.
- अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो क्लींजिंग के बाद एस्ट्रिजेंट का इस्तेमाल करना चाहिए. रूई पर एस्ट्रिजेंट लगाएं और इससे चेहरा साफ करें. एस्ट्रिजेंट का प्रयोग आमतौर पर चेहरे से धूल-गर्द और तेल हटाने के लिए होता है.
- ब्लैकहैड्स से बचने से मुंहासे से बचने में भी मदद मिलती है. अगर आपको ब्लैकहैड्स हैं, तो उस जगह पर स्क्रब का प्रयोग करें. मुंहासे, फुंसी या दाने वाली जगह पर स्क्रब न लगाएं.
और फीचर्स पढ़ने के लिए क्लिक करें.
यह भी पढ़ें
Natural Homemade Face Packs: रसोई में रखी इन चीजों से बनाएं नेचुरल फेस मास्क, छू मंतर हो जाएंगे पिंपल्स, मिलेगी Glowing Skin
चेहरे से पिंपल्स हटाने के लिए नीम से बने ये 4 फेस पैक्स लगा सकती हैं आप, निखर जाएगी स्किन
Alert! माथे पर होने वाले पिंपल हो सकते हैं शरीर में इस खराबी का संकेत! कैसे बचें और क्या करें...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com