विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2018

श्रद्धा कपूर को पसंद है ड्रैगन फ्रूट, जानिए इस फल के बारे में

श्रद्धा अपने लंच बॉक्‍स में से खाने के कुछ पिक्‍चर्स साझा कर रही हैं, जिसे हम अनुमान लगा रहे हैं कि यह घर पर बना हुआ खाना होगा.

श्रद्धा कपूर को पसंद है ड्रैगन फ्रूट, जानिए इस फल के बारे में
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
घर में बने खाने की शौकिन हैं श्रद्धा कपूर
ड्रेगन फ्रूट में होती है बेहद कम कैलरी
एंटीऑक्सीडेंट में समृद्ध है ड्रैगन फ्रूट
एलोवेरा खाने से होते हैं ये 7 नुकसान, ब्लड शुगर करे लो
shradhha kapoor dragon fruit

ड्रैगन फ्रूट के बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं. यह बाहर से डार्क पिंक कलर का होता है, जिसमें व्‍हाइट और रेड प्‍लप भी होता है, जो काले बीज से घिरा हुआ होता है. यह फ्रूट वास्तव में कैक्टस प्रजाति से संबंधित है. ड्रैगन फल काफी मीठा होता है और इसे खाने के बाद खास फ्रेशनेस का अहसास होता है. यह फ्रूट भारत में कई सब्जी मार्केट में भी उपलब्ध है और इसे हिंदी में पिटाया के नाम से जाना जाता है. इतना ही नहीं यह पोषक तत्वों का एक पावरहाउस है और यह काफी हेल्‍दी भी होता है.

किचन किंग, सेब का सिरका: बेदाग और अट्रेक्टिव स्किन के लिए करें इस्तेमाल

dragon fruit

ड्रैगन फ्रूट के बारे में ये 4 बातें आपको जरूर जाननी चाहिए: 

1. नहीं है अधिक कैलरी: पटाया या ड्रैगन फ्रूट में कैलोरी और कोलेस्ट्रॉल अविश्वसनीय रूप से कम होता है. इसलिए, ड्रैगन फल उन लोगों की मदद कर सकता है जो वजन कम करना चाहते हैं.

2. फाइबर से है भरपूर: अन्‍य फलों की तरह ड्रैगन फ्रूट भी फाइबर से भरपूर होता है. यह ब्‍लड शुगर और ब्‍लड प्रेशर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है.

3. स्किन के लिए है उत्तम: सनबर्न और मुंहासे जैसी स्किन प्रॉब्‍लम्‍स के लिए कई दक्षिण पूर्व एशियाई घरेलू उपचारों में ड्रैगन फल का उपयोग किया जाता है. यह एंटीऑक्सीडेंट में समृद्ध है, जो स्वाभाविक रूप से स्वस्थ त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है.

4. दिल के लिए है बढ़िया: एंटीऑक्सिडेंट्स और फाइबर की उच्च मात्रा भी ड्रैगन फ्रूट को आपकी हेल्‍थ के लिए फायदेमंद बनाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com