विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2021

Ram Navami 2021: जानें कब है राम नवमी और भोग के लिए बनाएं ये विशेष व्यंजन

नवरात्रि के नौंवे दिन राम नवमी का त्योहार भी मनाया जाता है, इस पर्व का हिन्दुओं के लिए खास महतव होता है.

Ram Navami 2021: जानें कब है राम नवमी और भोग के लिए बनाएं ये विशेष व्यंजन

रामनवमी 2021: जैसाकि हम सभी जानते हैं चैत्र नवरात्रि समाप्ति की ओर है अप्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन के साथ यह पर्व खत्म होता है. नवरात्रि के नौंवे दिन राम नवमी का त्योहार भी मनाया जाता है, इस पर्व का हिन्दुओं के लिए खास महतव होता है. यह दिन भगवान श्री राम की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जो भगवान विष्णु के सातवें अवतार माने जाते हैं. भगवान राम हिंदू धर्म में पूजनीय ईश्वर हैं, जिनका वर्णन पवित्र हिंदू महाकाव्य रामायण में किया गया है. राम नवमी के अवसर पर भगवान राम की पूजा और प्रार्थना की जाती है. राम नवमी चैत्र महीने के नौवें दिन पड़ती है, जो नवरात्रि के समापन का प्रतीक है. पूरे नवरात्रि में उपवास रखने वाले भक्त इस दिन उपवास तोड़ते हैं. हालांकि, इस दिन लोग बिना प्याज और लहसुन के सात्विक भोजन या व्रत का खाना खाते हैं.

यहां जाने कब है राम नवमी का शुभ मुहूर्त

राम नवमी इस बार 21 अप्रैल को मनाई जाएगी, राम नवमी चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष नवमी के दिन पड़ती है. इस दिन भगवान श्री राम का जन्म हुआ था और इसी खुशी में इस दिन को मनाया जाता है

राम नवमी मध्याहन मुहूर्त . सुबह 11 बजकर 2 मिनट से दोपहर 01 बजकर 38 मिनट तक

अवधि . 02 घंटे 36 मिनट

राम नवमी मध्याहन क्षण . दोपहर 12:20 बजे

नवमी तिथि शुरू होती है 12 बजकर 43 मिनट 21 अप्रैल, 2021

नवमी तिथि समाप्त होती है 12 बजकर 35 पूर्वाह्न 22 अप्रैल, 2021

राम नवमी नवरात्रि का आखिरी दिन भी होता है और इस दिन कंजक पूजन को भी महत्व दिया जाता है, जिसमें सूखे काले चने, सूजी का हलवा, पूरी जैसे व्यंजनों का भोग लगाकर कंजक पूजन करते हैं. आप चाहे तो इन चीजों का भोग भी भगवान श्री राम को लगा सकते हैं. मगर राम नवमी को ध्यान में रखते हुए हमने विशेष व्यंजनों की एक लिस्ट तैयार की है, जिन्हें बार आप अपने ईश्वर को भोग लगा सकते हैं.

राम नवमी पर भगवान को भोग लगाए जाने व्यंजन

चावल की खीर

अक्सर भारत में त्योहारों और खुशी के मौकों पर खीर बनाई जाती है. आमतौर मंदिरों में भगवान को भोग लगाएं जाने के लिए खीर बनाई जाती है, आप चाहे तो इस बार राम नवमी पर भोग के लिए खीर बना सकते हैं.

l71k9ic8

बूंदी के लड्डू

बूंदी के लड्डू बहुत ही लो​कप्रिय है. बूंदी के लड्डू बनाने के लिए सिर्फ आपको चने का आटा, घी, दूध, केसर और चीनी की जरूरत होती है. इन्हें भी आप भोग के जिए घर पर आसानी से बना सकते हैं.

d4bkvgro

आलू रसेदार

राम नवमी के मौके पर बहुत से जगह पर आलू की सब्जी और पूरी भी प्रसाद के रूप में बनाई जाती है. इन्हें बनाना बहुत ही आसान है, इन्हें जीरे में अदरक, मसाले डालकर बनाया जाता है.

aloo rasedaar recipe

पूरी

गेंहू के आटे को गूंथ कर इसकी लोई बनाकर बेल लिया जाता है पूरी को डीप फ्राई किया जाता है. इसे आप आलू की सब्जी या अन्य किसी भी करी के साथ सर्व करें.ग के जिए घर पर आसानी से बना सकते हैं

kk00eo

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com