रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में हमें अपने डेली रूटीन की एक झलक दिखई. YouTube पर अपने व्लॉग में रकुल ने बताया कि वो कैसे बिजी और हैक्टिक शेड्यूल में अपना लंच करती हैं. उन्होंने वीडियो में दिखाया कि वो अपने लंच को हेल्दी ही रखती हैं. हम शर्त लगाते हैं कि आप भी जानना चाहेंगे कि रकुल प्रीत लंच में क्या खाना पसंद करती हैं. उन्होंने खुलासा किया कि यह एक हेल्दी बाउल में जिसमें थोड़ा सा चिकन और कुछ बींस हैं जिन्हें चावल के साथ पेयर किया गया है.
शेफ विकास खन्ना ने मोनालिसा को खिला दिया भारतीय खाना, इंटरनेट पर वायरल हुई फोटो
यहां देखें वीडियो
भिंडी को कुरकुरा और हेल्दी बनाने का आसान तरीका, 20 मिनट में तैयार हो जाएगी टेस्टी, मजेदार सब्जी
अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर वो काफी सजग रहती हैं लेकिन इन सबके बावजूद वो एक फूडी भी हैं. आइसक्रीम को देखते ही उनका गूफी साइड सामने आने लग जाता है और इस बात का सबूत हमारे पास है. हाल ही में वो इंस्टाग्राम पर एक चिक लुक में तुर्की आइसक्रीम के मजे लेते नजर आई थीं. रकुल ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "आइसक्रीम यू स्क्रीम."
यहां देखें पोस्ट
कुछ दिनों पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर मालदीव से एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि कैसे उन्होंने मालदीव में सबसे अच्छे केकड़े की खोज की, अपनी जर्नी के दौरान उन्होंने कई टेस्टी फूड आइटम्स की खोज की है. उसकी टेबल पर हम एक शानदार क्रैब देख सकते थे, जिसे पूरी तरह से पकाया गया था. उसके साइड में कुछ चीज रोल रखे हुए थे और गार्निश के लिए फ्रेश धनिया डाला गया था. रकुल ने लिखा, "इसमें कोई शक नहीं है कि उन्होंने आज तक का सबसे टेस्टी क्रैब खाया है.
यहां देखें पोस्ट
पेट की चर्बी को मक्खन की तरह पिघला देंगे ये बीज, हर कोई पूछने लगेगा फिटनेस का राज
बता दें कि ऐसा नही है कि रकुल को फैंसी और शानदार खाना ही पसंद है. वो जितना बाहर के खाने को पसंद करती हैं उतना ही पसंद वो घर पर बने देसी खाने को भी करती हैं. चावल, सफेद मक्खन के साथ रोटी, पीली दाल, भिंडी और अचार के साथ परोसी गई थाली भी उनको बेहद पसंद है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर के अपनी देसी थाली की झलक भी शेयर की थी.
यहां देखें पोस्ट
इस पोस्ट को देखकर साफ है कि उनको खाना बेहद पसंद है. चाहे वो बाहर का कोई शानदार डिश हो या फिर घर का बना सिंपल देसी खाना. आपको क्या खाना ज्यादा पसंद है हमें कमेंट कर के बताएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं