Swimming पर जाने से पहले इन 5 चीजों से रहें दूर, मिलेगा गजब का फायदा, जानिए इसके बाद क्‍या खाएं, क्‍या नहीं

Image credit: Unsplash

बीन्‍स में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. फाइबर डाइजेस्‍ट होने में समय लेता है. ऐसे में इसका सेवन करने के बाद आपको स्विमिंग के दौरान ब्‍लॉटिंग, क्रेम्‍प और कब्‍ज की दिक्‍कत का सामना करना पड़ सकता है. 

Image credit: Pixabay

स्विमिंग के दौरान हमारा शरीर हॉरिजॉन्टल रहता है, जिससे हमें एसिड रिफ्लक्स होने का खतरा होता है. यदि आपने मसालेदार खाना खाया है, तो आपकी ये समस्‍या और बढ़ सकती है.

Image credit: Pixabay

हाई शुगर डाइट लेने के बाद आने वाली एनर्जी भी तेजी से स्विमिंग के दौरान खत्‍म होती है. तैरने के बाद आप अधिक सुस्त और थका हुआ भी महसूस कर सकते हैं.

Image credit: Pixabay

डेयरी प्रोडक्‍ट में सैचुरेटेड फैट अधिक होता है और इससे पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. आप स्विमिंग के बाद इनका सेवन कर सकते हैं.

Image credit: Pixabay

कॉफी पीने के बाद यूरिन अधिक आता है, जिससे आप डिहाइड्रेटेड महसूस कर सकते हैं. इसके अलावा कॉफी आपको उल्टी जैसा भी महसूस करा सकती है.

Image credit: Pixabay

एक्‍सपर्ट पूल में जाने से पहले मेवे, फल, दही खाने की सलाह देते हैं. यह आपके मेटाबॉलिज्म को सही तरीके से बूस्ट करने में मदद करते हैं.

Image credit: Pixabay

तैरने के बाद बॉडी को एनर्जी चाहिए होती है. ऐसे में प्रोटीन, हेल्‍दी फैट या कार्बोहाइड्रेट से भरपूर खाना खाया जा सकता है. आप चिकन, पनीर, क्विनोआ, ब्राउन राइस और नट्स भी खा सकते हैं.

Image credit: Pixabay

Image credit: Pixabay

किचन के कपड़ों या स्‍पंज से क्‍यों आती है बदबू