Winter Special Ladoo: Joints Pain में दवा का काम करता है रागी से बना लड्डू, इन लोगों के लिए भी है फायदेमंद, नोट करें रेसिपी

Ragi Ladoo Recipe: रागी एक मोटा अनाज है. ठंड के मौसम में रोजाना रागी का एक लड्डू खाने से शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ragi Ladoo: कैसे बनाएं रागी का लड्डू.

रागी एक ऐसा अनाज है जिसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. अगर आप रोजाना इसका सेवन करते हैं तो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है. इसे कई तरह से डाइट में शामिल किया जा सकता है. ठंड के मौसम में कई लोगों को शरीर दर्द खासकर जॉइंट पेन की समस्या परेशान करती हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो अपनी डाइट में रागी से बने लड्डू का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि इसमें गुड़ घी और मेवे से बनाया जाता है जो शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचा सकते हैं. 

रागी एक मोटा अनाज है इसमें कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन, फाइबर, और कई अन्य पोषक तत्व जैसे कि पोटैशियम, मैंगनीज, और अमीनो एसिड पाए जाते हैं. यह प्राकृतिक रूप से ग्लूटेन-फ्री होता है. इसके सेवन से आयरन की कमी को भी दूर करने में मदद मिल सकती है. इतना ही नहीं जिन लोगों की हड्डियां कमजोर हैं उनके लिए इसका सेवन रामबाण साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Winter Special Ladoo: मीठा खाना करते हैं पसंद तो एक बार जरूर ट्राई करें राजस्थान में बनने वाले चूरमा लड्डू, नोट करें रेसिपी  

कैसे बनाएं रागी के लड्डू- (How To Make Ragi Ladoo)

सामग्री-

  • रागी का आटा
  • घी
  • गुड़ पाउडर
  • बादाम
  • काजू
  • पिस्ता
  • कसा हुआ नारियल
  • इलायची पाउडर
  • गोंद 

विधि-

रागी के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में घी गरम करें और इसमें रागी का आटा डालकर मध्यम आंच पर भूनें जब तक कि यह खुशबू न दे. इसमें कटे हुए मेवे और कसा हुआ नारियल डालकर हल्का भूनें. यदि गोंद उपयोग कर रहे हैं, तो इसे अलग से घी में भूनकर दरदरा पीस लें और इसमें मिलाएं. मिश्रण को आंच से उतारकर ठंडा होने दें. इसमें गुड़ पाउडर और इलायची पाउडर मिलाएं. मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा लेकर लड्डू बनाएं. रागी के लड्डू बनकर तैयार हैं इसे एयरटाइट कंटेनर में भरकर रखें. 

  1. अंजीर लड्डू रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
  2. तिल गुड़ के लड्डू की रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
  3. गुड़ चना लड्डू के लिए यहां क्लिक करें.
  4. अलसी ड्राई फ्रूट्स लड्डू के लिए यहां क्लिक करें.
  5. रामदाना लड्डू रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
  6. ड्राई फ्रूट्स लड्डू रेसिपी के लिए यहा क्लिक करें.
  7. अखरोट लड्डू रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
  8. मूंगफली लड्डू रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
  9. मेथी सौंठ लड्डू रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
  10. खजूर लड्डू रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
  11. गोंद लड्डू रेसिरी के लिए यहां क्लिक करें.
  12. नारियल लड्डू रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
  13. आटे के लड्डू की रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
  14. चावल लड्डू रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
  15. चना गुड़ लड्डू रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
  16. आटे की पिन्नी बनाने के लिए यहां क्लिक करें.

एनेस्थीसिया कैसे सुन्न कर देता है शरीर? क्यों लोग डरते हैं इससे, जानिए इससे जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल की सड़कों पर फिर लौटे Gen Z, नेपाल के बारा में रात 8 बजे तक कर्फ्यू | Breaking