Radish With Curd: ठंड के मौसम में ऐसी कई चीजें आती हैं जो स्वाद और सेहत से भरपूर हैं. सर्दियों के मौसम में आने वाली मूली सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद हैं. मूली से कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि मूली (Mooli Ke Fayde) में मौजूद पोषक तत्व शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचा सकते हैं. मूली को पाचन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. मूली के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि मूली के साथ दही खाने से शरीर को क्या लाभ मिल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं मूली और दही खाने से क्या होता है.
मूली और दही खाने के फायदे- Health Benefits Of Radish With Curd:
1. सर्दी-जुकाम-
वैसे तो मूली और दही दोनों की तासीर ठंडी होती है. इस वजह से कई लोगों को लगता है कि इसका साथ सेवन करने से सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है. लेकिन आपको बता दें कि मूली और दही का दिन के समय सेवन करने से सर्दी-जुकाम में आराम मिल सकता है.
2. पाचन-
सर्दियों के मौसम में पाचन से जुड़ी समस्या काफी देखने को मिलती है. अगर आपको भी ऐसी ही समस्या है तो आपके लिए मूली और दही का सेवन फायदेमंद हो सकता है.
ठंड में Weight Gain के लिए बेस्ट हैं ये Foods, आज से ही डाइट में करें शामिल
3. इम्यूनिटी-
मूली और दही दोनों में विटामिन सी अच्छी मात्रा में पाया जाता है. विटामिन सी को इम्यूनिटी के लिए अच्छा माना जाता है. अगर आप इम्यूनिटी को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में मूली और दही को शामिल कर सकते हैं.
4. डायबिटीज-
डायबिटीज रोगियों को कई चीजें खाने की मनाही होती है. लेकिन कई चीजें ऐसी हैं जिनके सेवन से डायबिटीज को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. मूली और दही का सेवन डायबिटीज में फायदेमंद हो सकता है.
5. दिल-
दिल के मरीजों के लिए फायदेमंद है मूली और दही का सेवन. सर्दियों के मौसम में दिन के समय मूली और दही का सेवन कर दिल को दुरुस्त रखा जा सकता है.
Weight Loss Drink: सौंफ वाला दूध वजन घटाने में है कारगर, जानिए किस समय पिएं और कैसे बनाएं
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं