विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2022

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फ्रेंड्स के साथ कोरियन बीबीक्यू नाइट का लिया मजा - See Pics

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फ्रेंड्स के साथ अपने मील डेट की कुछ झलकियां साझा कीं.

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फ्रेंड्स के साथ कोरियन बीबीक्यू नाइट का लिया मजा - See Pics
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ग्लोबल एंटरटेंमेंट इंस्डट्री में प्रियंका ने खूब नाम कामया.
उन्होंने न्यूयॉर्क में अपना इंडियन रेस्टोरेंट भी खोला.
रेस्टोरेंट का नाम है सोना.

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने दुनिया को अपने टैलेंट से हर किसी का हैरान कर दिया है. एक सफल एक्टर से लेकर गायक और निर्माता बनने तक - प्रियंका ग्लोबल एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री के हर क्षेत्र पर एक मजबूत छाप छोड़ रही हैं. इसके अलावा, वह अपने चैरिटेबज कामों के  लिए भी जानी जाती हैं. यही सब नहीं हैं. वह एक रेस्टोरॉनर के रूप में अच्छी तरह से उभरी हैं और उन्होंने सोना नाम से न्यूयॉर्क में अपना इंडियन रेस्टोरेंट लॉन्च किया है. वहीं यह सब हमें सोशल मीडिया पर उसके पोस्ट और स्टोरिज के जरिए देखने को मिलता है. प्रियंका चोपड़ा, जिनके इंस्टाग्राम पर 76.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं, अपने फीड को सभी डेली एक्टिविटी से अपडेट रखती हैं. इन सब चीजों भोजन की प्रमुख भूमिका होती है. पति निक जोनस और परिवार के साथ उसकी डेट नाइट्स हों या दोस्तों के साथ मील, हमने प्रियंका को बिना किसी गिल्ट के इन सभी चीजों का मजा लेते हुए देखा है. इस बात का सबूत इंस्टाग्राम पर उनकी ताजा पोस्ट है.

Weekend Special: इन पांच महाराष्ट्रीयन व्यंजन वेज करी के साथ अपने वीकेंड को बनाएं मजेदार

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फ्रेंड्स के साथ अपने मील डेट की कुछ झलकियां साझा कीं. उनकी इंस्टा-स्टोरी में प्रियंका चोपड़ा कोरियाई बीबीक्यू प्लेटर खाने के बाद हिलती हुई सोचती हैं, यह सोचकर कि यह "ज्यादा के लिए वह जगह बना सकती है". वास्तव में, उन्होंने अपने फैन्स से भी यही सवाल पूछा, "क्या आपको लगता है कि ज्यादा खाने के बाद ऐसे हिलने से और खाने के जगह बन जाएगी?" बीच में, हम उसकी मेज भी देख सकते थे जो मीट, मशरूम, किमची, ग्रीन्स, सोजू (कोरियाई ड्रिंक) ऐसी बहुत सारी चीजों से भरी हुई थी. स्टोरी को यहां पर पढ़ें:

स्वादिष्ट लग रहा है, है ना? अगर आपको भी कोरियाई व्यंजन पसंद हैं, तो यहां हमारे कुछ पसंदीदा व्यंजन हैं, जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. व्यंजनों के लिए यहां क्लिक करें.

और , क्या आप भी ज्यादा स्वादिष्ट खाना खाने के बाद प्रियंका चोपड़ा की तरह हिलते हैं?

Chana Dal Pulao: जोरों की भूख लगने पर मिनटों बनाएं स्वादिष्ट पुलाव रेसिपी- Recipe Inside

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Priyanka Chopra Jonas, Priyanka Chopra Enjoys Korean Food, Priyanka BBQ Night, प्रियंका चोपड़ा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com