
Period Diet: महिलाओं के शरीर में हार्मोनल परिवर्तन (Hormonal Changes) का उनके खान-पान से सीधा संबंध होता है. महिलाएं अक्सर पीरियड्स (Period) में अपनी डाइट को नजरअंदाज करती रहती हैं, और उस दौरान कुछ भी खा लेती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आपकी ये आदत आपको एक गंभीर रोग का शिकार बना सकती है. मासिक धर्म औरतों के स्वास्थ का एक अहम हिस्सा है, जिसके प्रति औरतों को अपने खानपान को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, नहीं तो महिलाओं के स्वास्थ पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है. पेट में ऐंठन (Stomach Cramps) होना तो एक आम बात है, पर उसकी पीड़ा काफी कष्टदायी हो सकती है. महिलाओं को अपने उन दिनों में ऐसे भोजन का परहेज करना चाहिए जिससे उनके पेट की ऐंठन और भी ज्यादा न बढ़े. तो हम यहां आपको बता रहे हैं कि पीरियड्स में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए.
महावारी के समय ज़्यादा दर्द से हो सकती हैं दिल संबंधी समस्याएं
पीरियड्स के दौरान क्या खाएं और नहीं | What To Eat And Not During periods
- इस दौरान औरतों को ऐसे खाद्य पदार्थों के सेवन का भी परहेज करना चाहिए, जिनमें अत्यधिक मात्रा में वसा पायी जाती है. इस तरह के खाने का एक उदाहरण है वसायुक्त मांस. इनमें सैचूरेटेड फैट्स बहुत ही अधिक मात्रा में पाया जाता है. इसका मात्रा में सेवन पेट में सूजन पैदा कर सकता है और पेट दर्द बढ़ा भी सकता है. इसके एवज में आप ऐसा भोजन ले सकती हैं जिसमें वसा की मात्रा थोड़ी कम हो.
कब्ज और बवासीर को करे खत्म, जानें बेलपत्र जूस के 5 फायदे

- महिलाओं को अपने मासिक स्राव के दौरान प्रोसेस्ड फूड खाने से परहेज करना चाहिए. डिब्बों में बंद खाद्य पदार्थ और चिप्स जैसे अन्य फास्ट फूड भी इसमे शामिल हैं. अक्सर इस तरह के खाद्य पदार्थ के सेवन से पेट में बन जाने की संभावना रहती है.
महिलाओं में मौजूद पीसीओएस की बीमारी में ब्राउन एडिपोस टिशू हो सकता है लाभदायक
- केक और पेस्ट्री जैसे बेक किए हुए खाद्य पदार्थों का भी सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस तरह के भोजन में ट्रांसफैट बहुत ही अधिक मात्रा में पाया जाता है. यह खाद्य पदार्थ औरतों के शरीर में एस्ट्रोजेन के लेवल को बढ़ा देते हैं, जिससे गर्भाशय में दर्द हो सकता है.

- पीरियड के दौरान चाय और कॉफी जैसे पेयों के सेवन से भी बचना चाहिए, क्योंकि इन सब में कैफ़ेन बहुत ही अधिक मात्रा में पाई जाती है. यह इस दौरान होने वाले दर्द को बढ़ा देता है और मूड स्विंग भी पैदा कर सकता है. अच्छी नींद आने में भी दिक्कत हो सकती है.
Green Chilli: हरी मिर्च त्वचा के साथ, पाचन में भी फायदेमंद, जानें कई और फायदे
- ज्यादा चीनी के सेवन से बचना चाहिए. चीनीयुक्त खाद्य पदार्थ भी दर्द पैदा करते हैं. केक, कुकी, का सेवन नहीं करना चाहिए. इसकी बजाय मीठे में फलों का सेवन ही अच्छा हो सकता है.
Indian Cooking Tips: घर पर इस तरह बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल तंदूरी चिकन, देखें रेसिपी वीडियो
(अस्वीकरण : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता).
और खबरों के लिए क्लिक करें
Dark Circles: 5 फूड्स करेंगे आंखों के नीचे के डार्क सर्कल को गायब, जानें क्यों होते हैं डार्क सर्कल
Cooking Tips: इस तरीके से घर पर तैयार करें कोलकाता स्टाइल चिकन एग रोल, देखें वीडियो
Winter Tips: अब तली हुई चीजों से न करें परहेज! बस अपनाएं ये ट्रिक और रहें हेल्दी
High-Protein Diet: सर्दी में बनाएं प्रोटीन और फाइबर से भरपूर यह हेल्दी सैलेड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं