बॉलीवुड की एक और चर्चित जोड़ी की शादी हो गई है. अगर इस शादी को भी मोस्ट अवेटेड वेडिंग कहें, तो शायद ऐसा कहना गलत नहीं होगा. बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा परिणीति चोपड़ा और राजनीति जगत का जाना-माना नाम राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल ने 24 सितंबर, रविवार के दिन शादी कर ली. उनकी शादी की हर डीटेल जानने के लिए फैंस बेताब थे. अब खुद परिणीती और राघव ने अपनी शादी की कुछ स्पेशल मूमेंट्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. दोनों की शादी उदयपुर में हुई और इस ग्रैंड वेडिंग में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, क्रिकेटर हरभजन सिंह और पत्नी गीता बसरा जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए. हालांकि उनकी कजिन सिस्टर प्रियंका चोपड़ा इस शादी का हिस्सा नहीं बन पाई. वैसे तो ये शादी इतनी ग्रैंड थी कि इसकी हर चीज पर लोगों का ध्यान था. वहां की सजावट से लेकर के मेहमानों के स्वागत तक सब कुछ वाकई देखने लायक था. लेकिन इन सब के बीच हमारा ध्यान जिस चीज पर सबसे पहले गया वो था शादी में परोसे जाने वाले खाना, जिसकी तलाश में हम काफी समय से थे.
यह भी पढ़ें: आप भी हैं कचौरी लवर? तो एक बार जरूर ट्राई करें गुजराती काठियावाड़ी कचौड़ी, यहां देखें रेसिपी
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मेहंदी के फंक्शन में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के मेहमानों के लिए दोपहर के खाने में इंडियन, इटैलियन और एशियाई डिशेज भी शामिल थीं. शादी वाले दिन मेनू में ट्रेडिशनल राजस्थानी खाने के साथ-साथ पंजाबी खाना भी शामिल था. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि परिणीति चोपड़ा के भाई सहज चोपड़ा और शिवांग चोपड़ा ने ही उनकी शादी के फंक्शंस का मेनू तैयार किया था. हमें यह भी पता चला कि बॉलीवुड संगीत नाइट के मेनू में क्लासिक स्ट्रीट फूड और रबड़ी, जलेबी, मैगी और पानीपुरी जैसी मिठाइयाँ थीं. परिणीति चोपड़ा ने शादी की फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए जो कैप्शन दिया उसने भी हमारा ध्यान खींचा, इससे साफ जाहिर था कि दोनों को खाना बेहद पसंद है. कैप्शन में लिखा था,"नाश्ते की मेज पर पहली बातचीत से ही हमारे दिल को पता चल गया था."
परिणीति और राघव की शादी में मेहमानों को जो खाना परोसा गया वो भी फंक्शन की तरह ही शानदार था. अब शादी पंजाबियों की हो तो फिर भला खाना कैसे पीछे छूट सकता है. तो फिर इस शादी में भी खाने को लेकर के एक अलग ही क्रेज देखा जा सकता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं