Navratri Thali: नवरात्रि में माता रानी के नौ रूपों की पूजा अर्चना होती है. भक्तजन इन नौ दिनों में विधि-विधान से माता रानी का स्वागत करते हैं और घर पर कलश और अखण्ड ज्योति जलाकर उनका स्वागत किया जाता है. इन नौ दिनों में प्याज, लहसुन जैसी तामसिक चीजों के सेवन की मनाही होती है. जो लोग 9 दिनों का व्रत रखते हैं वो प्याज, लहसुन जैसी किसी भी तामसिक चीज का सेवन नहीं करते हैं. वही जो लोग व्रत नही रखते हैं वो भी इन 9 दिनों इन चीजों से परहेज करते हैं. ऐसे में एक समस्या आती है बाहर खाने की.
बाहर मिलने वाले खाने में प्याज, लहसुन पड़ा होता है. इस वजह से भूखा रहना पड़ता है. खासतौर से परेशानी तब ज्यादा होती है जब आप लंबी यात्रा पर हों. बात करें ट्रेन के सफर की तो ट्रेन में व्रत रहने वाले लोगों के लिए सफर करना बेहद मुश्किल हो जाता है. तो बता दें कि आपकी इस परेशानी का हल अब भारतीय रेलवे लेकर आ गया है.
भारतीय रेलवे ने नवरात्रि के दौरान सफर कर रहे यात्रियों की सुविधा के लिए 150 से ज्यादा स्टेशन पर व्रत की विशेष थाली शुरू की है. रेल मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘यात्री मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए इस स्वादिष्ट नवरात्रि व्रत स्पेशल थाली का ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं.''
मंत्रालय के अनुसार, नवरात्रि उत्सव मना रहे यात्री भोजन और पेय पदार्थ के संबंध में विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हैं. इन समस्याओं से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने 150 से अधिक स्टेशन पर नवरात्रि विशेष थाली शुरू की है. इनमें से कुछ स्टेशन मुंबई सेंट्रल, दिल्ली जंक्शन, सूरत, जयपुर, लखनऊ, पटना जंक्शन, लुधियाना, दुर्ग, चेन्नई सेंट्रल, सिकंदराबाद, अमरावती, हैदराबाद, तिरुपति, जालंधर सिटी, उदयपुर सिटी, बेंगलुरु कैंट, नयी दिल्ली, ठाणे, पुणे, मेंगलौर सेंट्रल स्टेशन हैं. मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नवरात्रि के कारण व्रत की थाली तैयार करने में गुणवत्ता और पोषण का विशेष ध्यान रखा गया है.''
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं