विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2021

Mathura Peda Recipe: इस आसान विधि से घर में ही बनाएं मथुरा के मशहूर पेड़े

मथुरा के पेड़े खाने के लिए मथुरा तक जाने का इंतजार क्यों. घर पर ही ये पेड़े आसानी से बनाए जा सकते हैं. बस इस आसान रेसिपी को फॉलो करें और बना लें ताजे-ताजे मथुरा के पेड़े.

Mathura Peda Recipe: इस आसान विधि से घर में ही बनाएं मथुरा के मशहूर पेड़े
घर पर आसानी से बनाएं मथुरा के पेड़े

पेड़ों की बात हो तो सबसे पहले मथुरा के पेड़े का नाम ही याद आता है और स्वाद जुबां पर छा जाता है. अलग-अलग रेसिपीज से बने कई तरह के पेड़े मिठाई की दुनकानपर उपलब्ध रहते हैं. इसके बावजूद मथुरा के पेड़ों को टक्कर दे पाना आसान नहीं है. मथुरा के पेड़ों की खास बात ये है कि ये गाय के दूध से तैयार मावे से बनते हैं. दूध की मिठास ही ऐसी होती है कि शक्कर के कम से कम इस्तेमाल के बावजूद पेड़े स्वादिष्ट लगते हैं. हालांकि अब इन पेड़ों को भैंस के दूध से बने मावे से भी बनाया जाने लगा है. अगर आप भी मथुरा के पेड़ों के स्वाद को मिस कर रहे हैं तो देर किस बात की. इस रेसिपी को ट्राई करें और घर में ही आसानी से बना लें मथुरा के पेड़े.

सामग्री

  • दानेदार मावा
  • दरदरी पिसी शक्कर
  • घी
  • इलायची पाउडर
    uhu7777g

विधि

मथुरा के पेड़े बनाने के लिए कोशिश करें कि आपको गाय के दूध से बना मावा ही मिले. गाय का दूध हल्का पीला होता है. यही वजह है कि इससे बने पेड़े भूरे रंग के नजर आने लगते हैं. अगर आपको गाय के दूध का मावा नहीं मिले तो दूध गाढ़ा करते हुए घर में ही मावा बना सकते हैं. अगर ये भी संभव न हो तो आसानी से उपलब्ध कोई भी दानेदार मावा ले लें.एक कढ़ाई को गर्म होने रखें. इसमें मावा डाल दें. आंच धीमी कर दें और मावे को लगातार चलाते रहे. ध्यान रहे कि मावा कढ़ाई की तली में लगना नहीं चाहिए. इसमें बीच-बीच में थोड़ा थोड़ा घी डालते जाएं. जब मावा भूरा दिखने लगे तब गैस बंद कर दें. मावे को थोड़ा ठंडा होने दें. अब इसमें पिसी शक्कर और इलायची पाउडर मिलाएं और पेड़े का आकार दें. जब पेड़े बन कर तैयार हो जाएं तो उस पर पिसी शक्कर की लेयर चढ़ा सकते हैं.

बच्‍चे को ऊपर का दूध पिलाना गलत है? डॉ. नुपूर गुप्‍ता से जानें हर सवाल का जवाब

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Quick Breakfast Recipes: झटपट बनाएं ये नाश्ता रेसिपीज, बच्चों के टिफिन के लिए भी हैं बेस्ट

Healthy Granola Recipe: मीठा खाने का हो मन तो आजमाएं सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा माखीजा की ये हेल्दी ग्रेनोला रेसिपी

Breakfast special: सुबह नाश्ते में बनाएं गरमा-गरम स्वादिष्ट आलू के पराठे, यहां है रेसिपी

Weight Loss: बिना ब्रेड खीरे से कैसे बनाएं लो कार्ब स्वादिष्ट खीरा सैंडविच (Recipe Inside)

Toothache Remedies: इन तीन चीजों को अपनाकर दांतों के दर्द से पा सकते हैं राहत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com