विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2022

मसाबा गुप्ता ने साझा किया ड्रूल करने वाला क्रंची ब्रेकफास्ट, यहां देखें तस्वीर

Crunchy Breakfast: मसाबा गुप्ता दिल से खाने की शौकीन हैं लेकिन वह हेल्दी और क्लीन खाना पसंद करती हैं. वह अपने स्वास्थ्य के प्रति भी चौकस है और उसी के अनुसार डाइट प्लान करती हैं.

मसाबा गुप्ता ने साझा किया ड्रूल करने वाला क्रंची ब्रेकफास्ट, यहां देखें तस्वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मसाबा गुप्ता दिल से खाने की शौकीन हैं.
मसाबा ने शेयर की क्रंची पनीर रोल्स की एक प्लेट.
मसाबा को हेल्दी खाना पसंद है.

Crunchy Breakfast: मसाबा गुप्ता ने समय-समय पर साबित किया है कि वह एक इफोर्टलेस मल्टीटास्कर हैं. अपने खुद के ब्रांड को मैनेज करने से लेकर ''मसाबा मसाबा'' की शूटिंग और एक स्वस्थ शासन का पालन करने तक, मसाबा गुप्ता वास्तव में कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गई हैं. लेकिन इन सभी चीजों में, आइए स्वीकार करें कि जब मसाबा अपने हेल्दी मील की एक झलक देती हैं तो हमें बहुत अच्छा लगता है. फूड और डाइट टिप्स. हम में से बहुत से लोग एक फिट लाइफस्टाइल को बनाए रखने के उनके विचारों के लिए तत्पर हैं! डिजाइनर अक्सर हमें अपने मील की एक झलक देती है और हमें अपनी प्लेट से कुछ चीजों के लिए ड्रूल करने के लिए छोड़ देती है! और इस बार क्या है ऐसा जो हमें क्रेव कर रहा है. यहां देखें.

n66slpbg

मसाबा ने हमें ब्रेकफास्ट की एक झलक इंस्टाग्राम पर दी. क्रंची पनीर रोल्स की एक प्लेट पर तिल छिड़के हुए. हमने मसाबा को एक रोल में काटते हुए देखा और डीप-फ्राइड डिश का क्रंच सुना. कैप्शन में लिखा है, "क्रंच के लिए साउंड ऑन करें. ब्रेकफास्ट के लिए पनीर, प्याज़ और तिल रोल्स. डीप-फ्राइड." मसाबा के स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट को देखने के बाद हम कुछ फ्राइड खाने को क्रेव कर सकते हैं.

Healthy Digestion: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हेल्दी डाइजेशन के लिए साझा किया घरेलू उपाय

मसाबा गुप्ता दिल से खाने की शौकीन हैं लेकिन वह हेल्दी और क्लीन खाना पसंद करती हैं. वह अपने स्वास्थ्य के प्रति भी चौकस है और उसी के अनुसार डाइट प्लान करती हैं. लेकिन स्वीट के साथ उनका रिश्ता एक इंडलेस लव स्टोरी है. जिसे हाल ही में डिजाइनर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com