
Crunchy Breakfast: मसाबा गुप्ता ने समय-समय पर साबित किया है कि वह एक इफोर्टलेस मल्टीटास्कर हैं. अपने खुद के ब्रांड को मैनेज करने से लेकर ''मसाबा मसाबा'' की शूटिंग और एक स्वस्थ शासन का पालन करने तक, मसाबा गुप्ता वास्तव में कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गई हैं. लेकिन इन सभी चीजों में, आइए स्वीकार करें कि जब मसाबा अपने हेल्दी मील की एक झलक देती हैं तो हमें बहुत अच्छा लगता है. फूड और डाइट टिप्स. हम में से बहुत से लोग एक फिट लाइफस्टाइल को बनाए रखने के उनके विचारों के लिए तत्पर हैं! डिजाइनर अक्सर हमें अपने मील की एक झलक देती है और हमें अपनी प्लेट से कुछ चीजों के लिए ड्रूल करने के लिए छोड़ देती है! और इस बार क्या है ऐसा जो हमें क्रेव कर रहा है. यहां देखें.

Healthy Digestion: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हेल्दी डाइजेशन के लिए साझा किया घरेलू उपाय
मसाबा गुप्ता दिल से खाने की शौकीन हैं लेकिन वह हेल्दी और क्लीन खाना पसंद करती हैं. वह अपने स्वास्थ्य के प्रति भी चौकस है और उसी के अनुसार डाइट प्लान करती हैं. लेकिन स्वीट के साथ उनका रिश्ता एक इंडलेस लव स्टोरी है. जिसे हाल ही में डिजाइनर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं