
बढ़ते तापमान के चलते हम सभी परेशान है और इसी वजह हम इस मौसम में खुद को हाइड्रेट और ठंडी चीजों का सेवन करना पसंद करते हैं. भले ही गर्मी की वजह से हम सभी परेशान हो लेकिन कुछ ऐसी चीजे हैं जिसका मजा इसी मौसम में मिलता है और आम उन्हीं में से एक है. आम सिर्फ गर्मी के मौसम में मिलता है और बहुत से लोगों का एक पसंदीदा फल है. इसे कच्चा या पका दोनों ही रूपों में खाया जा सकता है. गर्मी के आते ही हमारे घरों में आम से बेहद से स्वादिष्ट व्यंजन बनाएं जाने लगे और यह सभी व्यंजन खाने में काफी मजेदार भी लगते हैं. आम की लौंजी, आम की चटनी, रॉ मैंगो कढ़ी, आम पन्ना और मैंगो शेक ये सभी आम से बनने वाली लोकप्रिय रेसिपीज हैं, जिनका सेवन हम सब अभी तक करते आ रहे हैं. तो फिर क्यों न इस बार अपने इस फेवरेट फल को थोड़ा नया ट्विस्ट दिया जाए. मैंगो कुल्फी और मैंगो केक जैसी रेसिपी तो आप सभी ने खूब ट्राई की हैं लेकिन इस गर्मी अपने टेस्ट को बदलने के लिए यह मैंगो सैंडविच की रेसिपी ट्राई करें.
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आखिर किसके साथ ब्रेकफास्ट डेट पर गईं, यहां देखें तस्वीर
मैंगो सैंडविच एकदम यूनिक रेसिपी है जिसे आप सभी को जरूर आजमाना चाहिए. यह एक क्विक एंड इजी रेसिपी है जो आपकी भूख को शांत करने के अलावा आपकी मीठे की क्रेविंग को भी पूरा करती है. अब तक आपने कई तरह के सैंडविच ट्राई किए होंगे लेकिन मैंगो ट्विस्ट के साथ बनाया जाने वाला यह सैंडविच काफी अलग है जोकि बच्चों का भी यकीनन फेवरेट बन जाएगा. तो देर किस बात की चलिए जानते है इसकी खास रेसिपी:
कैसे बनाएं मैंगो सैंडविच | मैंगो सैंडविच रेसिपी:
1. सबसे पहले ब्रेड के किनारों को काट लें.
2. अब क्रीम में इलाइची, मैंगो प्यूरी और पाउडर चीनी डालकर मिक्स करें.
3. ब्रेड स्लाइस लें और इस पर तैयार क्रीम को फैलाएं.
4. मैंगो स्लाइस को ब्रेड पर एक लाइन से लगाएं.
5. दूसरे ब्रेड स्लाइस से कवर करें और दो हिस्सों में काटकर सर्व करें.
मैंगो सैंडविच की पूरी रेसिपी वीडियो यहां देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं