विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2021

माधुरी ​दीक्षित ने किया खुलासा इस हेल्दी ड्रिंक के सेवन से ग्लोइंग स्किन में मिलती है मदद

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका आकर्षण और ग्रेस कभी भी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होता है. दिवा ने इंस्टाग्राम पर 27.8 मिलियन की फैन फॉलोइंग बना ली है.

माधुरी ​दीक्षित ने किया खुलासा इस हेल्दी ड्रिंक के सेवन से ग्लोइंग स्किन में मिलती है मदद
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हाल के दिनों में माधुरी दीक्षित के फूडी साइड की कुछ झलकियां देखी हैं.
माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर एक हेल्दी ड्रिंक शेयर की.
माधुरी दीक्षित का मानना है कि नारियल पानी एक हेल्दी ड्रिंक है.

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका आकर्षण और ग्रेस कभी भी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होता है. दिवा ने इंस्टाग्राम पर 27.8 मिलियन की फैन फॉलोइंग बना ली है. वह अक्सर अपने फैन्स और फॉलोअर्स के साथ अपनी डेली लाइफ से जुड़ी तस्वीरें और अंश शेयर करती हैं, चाहे वह उनके ग्लैमरस अवतार में खुद की तस्वीरें हों या फिर फैमिली के साथ पिक्चर्स. हाल के दिनों में माधुरी दीक्षित के फूडी साइड की कुछ झलकियां देखी हैं. एक्ट्रेस न सिर्फ एक बड़ी फूडी है, बल्कि इंस्टाग्राम पर डाइट टिप्स और सीक्रेट भी शेयर करती हैं. हाल ही में, माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर एक हेल्दी ड्रिंक शेयर की, जो उनकी स्क्नि को चमकदार बनाए रखता है. जानना चाहते है कि यह क्या है? यहां देखें:

Schezwan Roti Noodles: अब रोटी से भी बनाएं स्वादिष्ट शेजवॉन रोटी नूडल्स और बच्चों को करें इम्प्रेस

माधुरी दीक्षित का मानना है कि नारियल पानी एक हेल्दी ड्रिंक है. उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह एक ताजे नारियल के साथ बैठी हैं. "नारियल का पानी हमेशा मेरे डेली रिजाइम में शामिल होता है क्योंकि यह मुझे तनाव दूर करने में मदद करता है, मेरी स्किन को चमकदार रखता है, और मुझे स्वस्थ रखता है," उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा.

Egg Mayo Sandwich Recipe: एक हेल्दी और स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट के लिए बनाएं एग मेयो सैंडविच

तो, अगर आप भी माधुरी दीक्षित की तरह ग्लोइंग स्क्नि चाहते हैं - उनके सुझाव को आजमाएं और नारियल पानी को अपनी डाइट में शामिल करें! एक्ट्रेस के मेन्यू में सिर्फ नारियल पानी ही नहीं है. हाल ही में, उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपनी मां की तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे स्वादिष्ट भेल का मजा लेते हुए दिखी. #Bhel with Mom," उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा. यहां देखें:

हाल ही में माधुरी दीक्षित ने स्वादिष्ट गुजराती खाना भी ट्राई किया. "Food = love," उन्होंने रील्स वीडियो में लिखा है इसमें उन्हें एक शानदार गुजराती थाली अरेंज करते हुए और गुजराती धुनों पर नाचते हुए भी देखा जा सकता है. यहां देखें:

हम पसंद करते हैं कि कैसे माधुरी दीक्षित टेस्ट के साथ हेज्थ को कैसे बैलेंस करती हैं! हम निश्चित रूप से एक्ट्रेस की खाने-पीने की चीजों से इस तरह के और स्निपेट देखने के लिए उत्सुक हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित आखिरी बार बड़े पर्दे पर 'कलंक' में नजर आई थीं. वह टेलीविजन पर एक लोकप्रिय डांस रियलिटी शो में जज भी हैं. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में 'फाइंडिंग अनामिका' शामिल है जो एक ओटीटी सीरिज है.

Winter Special Masala Chai : सर्दियों में मसाला चाय के पीने के फायदे, कैसे बनाएं चाय का मसाला रेसिपी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com