विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2024

करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे जेह को तीसरे जन्मदिन की पार्टी के लिए स्पाइडर-मैन केक देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

बेबी जेह 3 साल का हो गया है. करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने बेटे की जन्मदिन की पार्टी के लिए स्पाइडर-मैन थीम वाला केक ऑर्डर किया था.

करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे जेह को तीसरे जन्मदिन की पार्टी के लिए स्पाइडर-मैन केक देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान का छोटा बेटा जेह 21 फरवरी, 2024 को तीन साल के हो गए हैं. इस स्पेशल दिन को सेलीब्रेट करने के लिए सैफ और करीना ने एक मजेदार और रंगीन स्पाइडर-मैन-थीम वाली जन्मदिन पार्टी ऑर्गेनाइज की, जिसमें दोस्त और फैमिली शामिल हुए. सैफ की बहन और ज्वैलरी डिजाइनर सबा पटौदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बर्थडे पार्टी की झलकियां शेयर कीं. स्पाइडर-मैन थीम हर जगह देखी जा सकती है, डेकोरेशन से लेकर जेह के गाल पर टैटू से लेकर तीन लेयर वाला केक भी इसी थीम पर था.

जेह का तीसरा बर्थडे केक स्पाइडर मैन थीम पर बना

टेस्टी दिखने वाला तीन मंजिला केक सेलीब्रेशन को और ज्यादा एट्रैक्टिव बना रहा था. इसकी शुरुआत केक पर लाल और काले स्पाइडर-मैन के चेहरे से होती है, जिसमें स्पाइडर-मैन की बड़ी-बड़ी आंखें मास्क से बाहर निकलती हैं. केक की अगली लेयर न्यूयॉर्क शहर के रात का सीन दिख रहा है जिसे स्पाइडर-मैन बचा रहा है, जिसमें कलाकंद से बनाई गई इमारतें और सितारे हैं. आखिरी लेयर में मकड़ियों वाला एक घर है, जो पीटर पार्कर के घर को शो कर रहा है. केक के सबसे ऊपर स्पाइडर-मैन का स्टैचू और मकड़ी का जाला है जिस पर '3' लिखा हुआ है. केक बोर्ड को स्पाइडर-मैन, जाले और मकड़ियों से भी सजाया गया है. नोट में लिखा है, "हमारे जेह बाबा को जन्मदिन की शुभकामनाएं."

ये भी पढ़ें: अंकल ने बनाया ऐसा पराठा कि देख कर ही पड़ जाए दिल का दौरा! लोगों ने बताया- मौत को पाने का टेस्टी तरीका

थीम वाले केक कभी भी फैशन से बाहर नहीं होते हैं, खासकर अगर यह आपके बच्चों की पार्टी हो. ऐसा लगता है कि थीम वाले केक सभी की पहली पसंद बन जाते हैं. 

कैसे बनाएं चोको लावा केक | How To Make Choco Lava Cake

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com