विज्ञापन

Janmashtami 2024: घरो में किस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी 26 या 27 अगस्त को, जानें कौन सा दिन है सही

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी को लेकर दो तारीखों में काफी कंफ्यूजन है. इस खास दिन को 26 या 27 अगस्त किस दिन मनाना है इसको लेकर कई लोगों में काफी कंफ्यूजन है. आइए जानते हैं घरों में इसे किस दिन मनाना है.

Janmashtami 2024: घरो में किस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी 26 या 27 अगस्त को, जानें कौन सा दिन है सही
Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर लगाएं इन चीजों का भोग.

Janmashtami 2024: श्रीकृष्ण के जन्मदिन का पर्व इस साल 26 अगस्त को मनाया जाएगा. वहीं बात करें मथुरा की तो वहां पर जन्माष्टमी अलग-अलग दिन मनाई जाएगी. बता दें कि इस बार कान्हा का 5251 वां जन्मदिन है. मथुरा में 27 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. जन्माष्टमी पर्व पर भक्तगण व्रत रखते हैं और रात को 12 बजे कान्हा के जन्म के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है. इस दिन कान्हा को खास भोग लगाए जाते हैं. घरों पर उनकी पसंदीदा चीजें बनाई जाती हैं और उनका भोग लगता है. आइए जानते हैं कान्हा के जन्मदिवस पर किन चीजों को बनाना चाहिए. 

जन्माष्टमी पर क्या भोग लगाएं (Kishna janmashtami bhog recipe)

Raksha Bandhan 2024: कब है रक्षाबंधन, शुभ मुहूर्त और कब लगेगा भद्राकाल, इस दिन को खास बनाने के लिए बनाएं ये मिठाईयां

पंचमेवा पाग 

जन्माष्टमी पर घर में लोग पंचमेवा पाग बनाते हैं. इसे बनाने के लिए मखाना, गरी, खरबूजे के बीज, किशमिश और काजू चाहिए. आप अपनी पसंद के हिसाब से मेवें ले सकते हैं. सभी मेवों को आप देसी घी में हल्का सा रोस्ट कर लें.  इसको बनाने के लिए आपको मेवों को पतला-पतला काट लेना है और फिर उन्हें शक्कर की चाशनी मिलाकर उसमें मिलाकर एक थाली में फैला लें. सूख जाने पर इसको निकाले और टुकड़ों मे बांट लें.

पंचामृत 

पंचामृत बनाने के लिए आपको दूध, दही, चीनी, शहद और घी और पंचमेवे चाहिए. अब पंचमेवों को काट लें. अब दही में दूध, चीनी और शहद को मिक्स कर लें. अब इसमें मेवों को मिलाएं और घी डालकर मिक्स करें. आपका पंचामृत बनकर तैयार है. इससे भगवान को स्नान करवाएं और फिर भोग में शामिल करें. 

पंजीरी

पंजीरी का भोग भी कान्हा जी को लगाया जाता है. इसके लिए आटे को घी में भून लें. अब इसमें पिसी हुई चीनी, तुलसी की पत्तियां, चिरौंजी को डालकर मिक्स कर लें. आपकी पंजीरी बनकर तैयार है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
माधुरी दीक्षित के पति डॉक्टर नेने ने बताए क्रेविंग कंट्रोल करने के कारगर तरीके, बताया क्यों अक्सर लगती है तेज भूख
Janmashtami 2024: घरो में किस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी 26 या 27 अगस्त को, जानें कौन सा दिन है सही
Aaj Kya Banau: रात को बचे दाल-चावल से बनाएं ये टेस्टी डिश, हर कोई करेगा तारीफ, पड़ोसी और दोस्त पूछेंगे रेसिपी
Next Article
Aaj Kya Banau: रात को बचे दाल-चावल से बनाएं ये टेस्टी डिश, हर कोई करेगा तारीफ, पड़ोसी और दोस्त पूछेंगे रेसिपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com