
Health Benefits of Drinking Black Coffee: क्या आपकी सुबह की शुरुआत एक कप चाय या कॉफी के साथ होती है? वैसे तो आज के समय में ऐसे बहुत कम लोग ही होंगे जिन्हें ऐसे आदत न हो। लेकिन मैंने कई लोगों को कहते सुना है कि सुबह-सुबह चाय या कॉफी या ज़्यादा मात्रा में इनका सेवन करने से हेल्थ को नुकसान पहुंचता है। इसलिए कुछ लोग अपने रूटीन से इन चीज़ों को कम देते हैं। डरते हुए कि कहीं उन्हें एसिडिटी (Home Remedies for Acidity) या कोई और समस्या न हो जाए। लेकिन एक शोध ने आपके इस दिमागी सवाल का जवाब ढूंढ लिया है। जी हां, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि दो से तीन कप कॉफी बिना दूध या चीनी मिलाए पीने से लीवर संबधी रोग (Liver problems) का खतरा कम हो जाता है, जिसमें लीवर का कैंसर (Liver Cancer) भी शामिल है। जो लोग रोजाना दो कप से ज्यादा कॉफी पीते हैं, अगर उन्हें पहले से लीवर संबंधी कोई बीमारी (Liver problems) है, तो उसमें भी फायदा होता है। यहां तक कि यह कैंसर को पनपने से भी रोकता है और मृत्यु दर में भी कमी आती है।
Apple Tea: वजन घटाने में करेगी फायदा, जानिए कैसे बनाएं इसे घर पर
एक गिलास गर्म पानी, दूर करेगा कई परेशानी... गर्म पानी पीने के 10 फायदे
ब्लैक कॉफी के फायदे | Benefits of Black Coffee in Hindi
राजधानी के फोर्टिस एस्कार्टस लीवर एंड डायजेस्टिव डिजिज संस्थान के सीनीयर कंसल्टेंट डॉ. मानव वर्धवान बताते हैं, "कॉफी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और इसका फायदा कई रोगों में काम आता है। हृदय रोग से लेकर टाइप 2 डायबिटीज़ और पार्किसन रोग से भी कॉफी पीने से बचाव होता है।"
वर्धवान सलाह देते हैं, "कॉफी बिना चीनी के पीनी चाहिए। अगर आप चीनी मिलाते हैं तो यह कैफीन के असर को कम कर देता है। साथ ही या तो बेहद कम दूध डालें या बिना दूध की कॉफी पीएं।"
Ginger Benefits: 'लाख दुखों की एक दवा है' अदरक, जानें अदरक वाली चाय के फायदे
ब्लैक कॉफी के फायदे लीवर के लिए | Can Coffee Help Your Liver Fight Disease?
कॉफी में पाए जानेवाले विभिन्न तत्व लीवर पर अच्छा असर डालते हैं। इन तत्वों में कैफीन, कॉफी का तेल कहवोयल, कैफेस्टोल और कॉफी बीन में पाए जानेवाले एंटीआक्सीडेंट पदार्थ हैं।
सरोज सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सीनीयर कंसलटेंट (गैस्ट्रोइंटरोलॉजी) डॉ. रमेश गर्ग बताते हैं, "एपीडेमियोलॉजिकल अध्ययन में दृढ़ता से यह सुझाव दिया गया है कि रोजाना लगभग तीन कप कॉफी पीने से लीवर के नुकसान का खतरा घट जाता है जो इटियोलॉजिकल एजेंट के एक किस्म की वजह से होता है।"
गर्ग सलाह देते हैं, "कॉफी उन लोगों के लिए भी सुरक्षित है जो लीवर की बीमारी से जूझ रहे हैं। लेकिन यह समझना चाहिए कि संयम एक कुंजी है और डॉक्टर की सलाह से ही इसे लेना चाहिए।"
इटली के शोधकर्ताओं के एक दल ने निष्कर्ष निकाला था कि 5-6 कप रोजाना कॉफी पीने से नॉन एल्कोहलिक फैटी लीवर डिजिज (एनएएफएलडी) से बचाव होता है।
इटली के नापोली विश्वविद्यालय के विंसेंजो लेंबो का कहना है, "पूर्व के शोधों से इसकी पुष्टि होती है कि कैफीन एनएएफएलडी के नुकसान की भरपाई करता है, लेकिन आंतों की गड़बड़ियों को भी कैफीन ठीक करता है। इसका पता पहली बार चला है।"
कभी सुना है सफेद चाय के बारे में! जानें इसके फायदे...
6 फूड्स, जो दिला सकते है आपको कब्ज की समस्या से राहत
तो अगर आप भी चाहते हैं लीवर की परेशानियों से छुटकारा, तो आज ही से अपने रूटीन में शामिल करें ब्लैक कॉफी। ऐसा नहीं है कि जिन्हें लीवर संबंधित समस्याएं हैं, यह उन्ही लोगों के लिए फायदेमंद है, बल्कि पूरी तरह से स्वस्थ लोग भी इन्हें अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं। इससे लीवर की कोई समस्या आपके करीब नहीं आएगी। (इनपुट्स आईएएनएस से)
और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं