विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2022

Happy Janmashtami 2022: श्री कृष्ण जन्माष्टमी में पंचामृत बनाने का सही तरीका, फटाफट नोट कर लें ये रेसिपी

Happy Janmashtami 2022: हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पंचामृत किसी भी तरह की पूजा के लिए बहुत शुभ माना जाता है. तो चलिए जानते हैं कि इस कृष्ण जन्माष्टमी सही तरीके से पंचामृत कैसे बनाया जा सकता है.

Happy Janmashtami 2022: श्री कृष्ण जन्माष्टमी में पंचामृत बनाने का सही तरीका, फटाफट नोट कर लें ये रेसिपी
Happy Janmashtami 2022: इस कृष्ण जन्माष्टमी जानें पंचामृत बनाने का सही तरीका.

घर में कोई छोटी पूजा हो या फिर बड़ी उसमें पंचामृत का होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पंचामृत किसी भी तरह की पूजा के लिए बहुत शुभ माना जाता है. पंचामृत का इस्तेमाल देवी देवताओं की मूर्तियों को स्नान कराने के लिए भी किया जाता है. इतना ही नहीं पंचामृत का भोग आराध्य देवों को चढ़ाया जाता है. ऐसे में 19 अगस्त को देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी और इस दिन कृष्ण के जन्म के बाद उनका अभिषेक भी पंचामृत से ही किया जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि इस कृष्ण जन्माष्टमी सही तरीके से पंचामृत कैसे बनाया जा सकता है. नोट कर लें ये रेसिपी. 

पंचामृत बनाने की सामग्री-

  • 4 बड़े चम्मच दही (दही)
  • 1 छोटा चम्मच घी
  • 1 कप दूध
  • 2 बड़े चम्मच पिसी चीनी
  • 1 चम्मच शहद
  • कटे हुए ड्राई फ्रूट्स 

सजाने के लिए

  • आवश्यकता अनुसार तुलसी

पंचामृत बनाने की रेसिपी-

  • पंचामृत बनाने के लिए दूध, दही, घी, एक चम्मच शहद और चीनी की जरूरत होती है.
  • भगवान के भोग के लिए अगर आप पंचामृत तैयार कर रहे हैं तो सबसे पहले घी, दूध, दही और चीनी को एक बर्तन में डालकर अच्छी तरह से मथ लें. आप चाहें तो इसे मिक्सी में डालकर भी पी सकते हैं.
  • अब मथने के बाद इसमें तुलसी के 8 से 10 पत्ते डाल दें.
  • पंचामृत में कटे हुए मखाने और ड्राइफ्रूट्स भी मिलाए जा सकते हैं.
  • बस हो गया पंचामृत या चरणामृत बनकर तैयार. अब श्री कृष्ण जन्माष्टमी में आप इस पंचामृत का भगवान को भोग लगा सकते हैं.

Krishna Janmashtami 2022: इस दिन रखा जाएगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत, जानें तिथि, मुहूर्त और प्रसाद

इम्पोर्टेंट टिप्स-

 • पंचामृत को आकर्षक बनाने के लिए आप इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला सकते हैं.

 • मखाने डालें और तुलसी से गार्निश करें. इससे पंचामृत का स्वाद बढ़ जायेगा. 

 • बेहतर स्वाद के लिए आप ठंडे दूध का उपयोग कर सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com