विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2024

पार्टी करने के बाद हो गया है हैंगओवर तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, सिरदर्द से तुरंत मिलेगी राहत

नीचे हम कुछ आसान टिप्स बताएंगे जिनसे आप अपने हैंगओवर को दूर कर सकते हैं.

पार्टी करने के बाद हो गया है हैंगओवर तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, सिरदर्द से तुरंत मिलेगी राहत
हैंगओवर की वजह से सिरदर्द हो सकता है.

नए साल की शाम की पार्टियों और जश्न के दौरान कई लोग जमकर पीते हैं. इसके सेवन के बाद यूरिन ज्यागा आती है जिस वजह से शरीर में पानी की कमी भी हो जाती है. डिहाइड्रेशन से सिरदर्द, थकान, चक्कर आना और हैंगओवर जैसे लक्षण हो सकते हैं. इस आर्टिकल में, हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनको अपनाने से आपका हैंगओवर ठीक हो सकता है.

हैंगओवर को ठीक करने के लिए उपाय (Hacks to cure a hangover post-festive season)

1. हाइड्रेटेड रहें

अल्कोहल का सेवन शरीर को डिहाइड्रेट कर देती है, इसलिए भरपूर मात्रा में पानी पीने से बॉडी हाइड्रेट बनी रहती है. आप पानी की बोतल को अपने पास में रखें और दिन भर में बार-बार इसको पीते रहें.

2. हेल्दी खाना खाएं

पोषक तत्व, विशेष रूप से प्रोटीन और हेल्दी फूड से भरपूर बैलेंस्ड डाइट लेने से ब्लज शुगर लेवल अच्छा बना रहता है.

3. इलेक्ट्रोलाइट्स का सेवन करें

स्पोर्ट्स ड्रिंक या इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स अल्कोहल के कारण खोए गए इलेक्ट्रोलाइट्स की भरपाई कर सकते हैं.

4. थोड़ा आराम करें

आराम करने से आपके शरीर को हेल्दी रहने और फ्रेश रहने में मदद मिलती है. इसके साथ ही आप रात में अच्छी नींद भी लें.

5. ठंडे पानी से नहाएं

ठंडे पानी से ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और इससे सिरदर्द को कम करने में मदद मिल सकती है और आप फ्रेश फील कर सकते हैं. 

6. कैफीन से बचें

कॉफी या कैफीनयुक्त चीजों का सेवन करने से डिहाइड्रेशन हो सकता है. इसलिए आप हर्बल टी या डिकैफिनेटेड चीजों को चुनें.

7. मतली के लिए अदरक 

अदरक अपने मतली विरोधी गुणों के लिए जाना जाता है. मतली से राहत पाने के लिए अदरक की चाय या कच्चे अदरक का एक छोटा टुकड़ा चबाएं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com