बड़े हो या बच्चे आज के समय में दांतों की समस्या से हर कोई परेशान हैं. असल में दांतों के कीड़ों (Teeth Cavity) से लेकर दांत में खून (Gum Bleeding) निकलने तक कई ऐसी समस्याएं हैं जिनसे हममें से ज्यादातर लोग हर दिन दो चार होते हैं. लेकिन इन सबसे हटकर मसूड़ों के फोड़े कई बार परेशानी का सबब बन जाते हैं. आपको बता दें कि दांत साफ करते समय कई बार मसूड़े छिल जाते हैं. ऐसे में खाने या पानी पीने में भी दर्द और जलन महसूस होती है. ठीक उसी तरह मसूड़ों में फोड़ा होने पर भी व्यक्ति को खाने पीने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. मसूड़ों में फोड़ा होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे, मसूड़ों में इंफेक्शन या मसूड़ों में सूजन आदि. तो क्या आप भी मसूड़ों में होने वाले फोड़े से परेशान हैं. अगर आपका जवाब हां है तो परेशान नहीं हो. आज हम आपके लिए कुछ आसान घरेलू उपाय (Home Remedies For Gum Ulcer) लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप आसानी से इस समस्या से राहत पा सकते हैं. असल में हम बात कर कर रहे हैं किचन में मौजूद कुछ जादुई हर्ब के बारे में. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं वो घरेलू उपाय.
किचन की इन चीजों से पाएं मसूड़ों के फोड़े से राहत- Get Relief From Gum Boils With These Kitchen Items:
1. लहसुन- (Garlic)
किचन में मौजूद लहसुन एक प्राकृतिक एंटी बैक्टीरियल और सूजन-रोधी एजेंट है, जो मसूड़ों में फोड़े वाले संक्रमण को कम करने में मददगार है. मसूड़े के फोड़े को दूर करने के लिए आप लहसुन की एक कली को पीस लें और इसमें एक चुटकी नमक मिलाएं इस पेस्ट को सीधे मसूड़ों पर लगा लें. थोड़ा दर्द तो आपको जरूर होगा, लेकिन कुछ देर बाद पानी से कुल्ला कर लें. ऐसा करने से कुछ ही देर में आपको राहत महसूस होने लगेगी.
ये भी पढ़ें- Kasuri Methi: घर पर कैसे बनाएं कसूरी मेथी? यहां जानें फायदे आसान विधि
2. हल्दी- (Haldi)
हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसे आमतौर पर किचन में हर दिन स्वाद और कलर को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हल्दी को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. मसूड़े के फोड़े को दूर करने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. हल्दी शरीर के टॉक्सिन को बाहर करती है और दर्द वाली जगह को तेजी से ठीक कर सकती है. आप हल्दी के पेस्ट को मसूड़ों के फोड़े वाली जगह पर लगाएं और कुछ देर बाद गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें. ऐसा करने से आपको दर्द में राहत मिलने के साथ मसूड़ें के फोड़े से भी राहत मिल सकती है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं