विज्ञापन
This Article is From May 18, 2016

आंखों से चश्मा हटाने के लिए इस पौष्टिक आहार को खाने में शामिल करें

आंखों से चश्मा हटाने के लिए इस पौष्टिक आहार को खाने में शामिल करें
बीजिंग: लेटकर टीवी देखना, कम रोशनी में पढ़ाई करना, अंधेरे में लेटकर लैपटॉप का इस्तेमाल करना, यह कई ऐसे कारण हैं, जिनसे आखों की रोशनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आखों के खराब होने का एक और कारण है, वह है खाने में सही मात्रा में पोषक तत्व न लेना।

आजकल तो एक या दो साल के बच्चे की आंखों पर भी आपको चश्मा लगा दिखाई देगा। व्यक्ति के लिए आंखों पर लगे चश्मे को हटाना काफी मुश्किल हो जाता है। कई लोग अपनी आंखें स्ट्रेस लेने की वजह से खराब कर लेते हैं, तो कई लोगों में यह समस्या सही ढंग से खाने में पोषक तत्व न लेने के कारण होता है।

लेकिन अब आपको घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि अगर आप भी लंबे समय से अपनी आंखों पर लगे चश्मे को हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको चिकित्सक के पास जाने की और महंगे इलाज की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। पौष्टिक खानपान और लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव लाकर आप अपनी आंखों को स्वस्थ कर सकते हैं। आइए बताते हैं कैसे...

गाजरः कहते हैं कि सर्दियों में आने वाली गाजर से शरीर में खून की कमी पूरी होती है। हां, यह बात सच है, लेकिन इसका एक और फायदा भी होता है। वह यह कि गाजर आंखों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। गाजर खाने या इसके रस को रोज़ पीने से आप अपनी आंखों पर लगा मोटा चश्मा बड़ी ही आसानी से निकाल सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले विटामिन हमारी आखों के लिए काफी लाभकारी होते हैं।
 

हरी पत्तेदार सब्जियां: हरी पत्तेदार सब्जियां हमारी आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए लाभकारी मानी जाती है। इसमें मौजूद लूटीन और जियाक्सथीन (कैमिकल), हमारी आंखों के लिए बहुत अच्छे होते हैं। यह कैमिकल सबसे ज़्यादा हरी पत्तेदार सब्जियों में पाया जाता है।
 

अंडेः सर्दियों में अंडे खाने का अपना अलग ही मज़ा है। क्या आप जानते हैं कि अंडे की पीली जर्दी में लूटीन, जियाक्सथीन और जिंक पदार्थ उच्च मात्रा में पाए जाते हैं, जो हमारी आंखों को स्वस्थ बनाने में काफी मददगार हैं।
 

जामुनः गर्मियों में अकसर लोग जामुन में काला नमक और चाट मसाला डालकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जामुन खाना आंखों के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है? जामुन में विटामिन-सी की भारी मात्रा पाई जाती है। यह आंखों की सुरक्षा करते हुए मोतियाबिंद के जोख़िम को भी कम करता है।
 

बादामः मेरी मां ने मुझे बचपन से सुबह खाली पेट बादाम यह कहते हुए खिलाए हैं कि इसे खाने से याददाश्त तेज़ होती है। बादाम में विटामिन-ई पाया जाता है, जो आंखों के लिए भी काफी फायदेमंद है। यह आंखों की बीमारी, मैक्यूलर डिजनरेशन को कम करने के लिए भी मददगार है।
 

(इनपुट्स आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Eyes Care, Eyes, Eyesight Improve Tips, Eyesight, Weak Eyesight, Egg, Almonds, Carrot, Carrot Juice, Green Leafy Vegetables, Jambolan, जामुन, हरी पत्तिेदार सब्जियां, गाजर का रस, गाजर का जूस, दाउद इब्राहिम, बादाम, अंडे, आंखों की रोशनी, आंखें, आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com