India vs England Live Score, 2nd Test, Day 4: बर्मिंघम में हो रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन लंच के बाद खेल शुरू हो चुका है. क्रीज पर मौजूद शुभमन गिल और ऋषभ पंत की कोशिश इस सेशन में बिना विकेट गंवाए अधिक से अधिक रन बटोरने की होगी. भारत इस सेशन के अंत तक 450 से अधिक का स्कोर करना चाहेगा. इससे पहले, लंच पर भारत ने 3 विकेट खोकर 177 रन बना लिए थे और उसकी बढ़त 357 रनों की थी. पहले सेशन में भारत ने दो विकेट खोए हैं और 111 रन बटोरे हैं. पहले सेशन में केएल राहुल 55 रन बनाकर आउट हुए. जबकि करुण नायर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं ऋषभ पंत को दो जीवनदान मिले. भारत की नजर बड़े लक्ष्य पर है. इससे पहले, तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए थे. भारत को पहली पारी में 180 रन की बढ़त मिली है. चौथे दिन बारिश की संभावना जताई गई है और ओवरकास्ट कंडिशन हैं. (IND vs ENG 2nd Test Day 4 Live Scorecard)
India vs England LIVE Score, 2nd Test Day 4 LIVE Updates, straight from Edgbaston, Birmingham:
Ind vs Eng LIVE Updates:
लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है. बशीर इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने आएंगे. बादल छाए हुए हैं और परिस्थितियां गेंदबाजी की मददगार है.
Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE:
चौथे दिन अभी तक शानदार रहा है. भारत ने दो विकेट गंवाए, लेकिन फिर पंत क्रीज पर आए और उन्होंने तेजी से रन बटोरे. भारत ने पहले सेशन में 111 रन बटोरे हैं. भारत की बढ़त 357 रनों की है और उसके हाथ में सात विकेट और हैं.
ऋषभ पंत ने क्रीज पर आते ही मारना शुरू किया. उन्होंने पांच चौके और दो छक्कों के दम पर लंच से पहले ही 35 गेंदों में 41 रन बटोरे लिए हैं. उन्हें दो बार जीवनदान भी मिला है. अगले सेशन में भारत की कोशिश इस बढ़त को 450 पार लेकर जाने की होगी.
Ind vs Eng LIVE Updates: लंच का ऐलान.
लंच का ऐलान. भारत 177/3. Shubman Gill 24(41) Rishabh Pant 41(35). दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए साझेदारी 51 रनों की हुई.
India vs England LIVE Updates: भारत की बढ़त 350 पार
भारत की बढ़त 350 के पार हो गई है. पंत ने बशीर की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर चार बन बटोरे.
36.2 ओवर: भारत 173/3
Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: 350 के करीब भारत की बढ़त
लंच का ऐलान होने में अब अधिक समय बचा नहीं है. भारत की कोशिश यहां पर विकेट गंवाने की नहीं होगी. भारत की बढ़त 348 रनों की हो चुकी है. बीते दो ओवर में कोई बाउंड्री नहीं आई है.
35. 0 ओवर: भारत 168/3 Rishabh Pant 34(25) Shubman Gill 22(33)
Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: पंत का एंटरटेनमेंट जारी
ऋषभ पंत ने एक और शानदार छक्का जड़ा है. इस बार जोश टंग की गेंद पर आया है. पंत को इस तरह से कई शॉट खेलते हुए देखा गया है. लॉन्ग ऑन के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा है. लेग साइड की गेंद थी. पिछला घुटना नीचे ले जाने हुए पंत का हवाई फायर. पंत के छक्के के साथ ही भारत का स्कोर 150 पार.
32.0 ओवर: भारत 152/3
Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: ऋषभ पंत का कैच छूटा
ऋषभ पंत का कैच छूट गया है. आगे बढ़कर पंत ने फिर प्रहार करने का प्रयास किया. लेकिन सही कनेक्शन नहीं हुआ. मिड ऑफ पर जैक क्रॉली ने कैच छोड़ा. पंत को जीवनदान मिला है. यह इंग्लैंड को कितना भारी पड़ेगा.
31.0 ओवर: भारत 143/2 Rishabh Pant 11(8) Shubman Gill 19(26)
Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE:
ऋषभ पंत के नाम अब इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में 22 छक्के हैं, जो किसी विदेशी देश में इस प्रारूप में किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे अधिक है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में बेन स्टोक्स के 21 छक्कों को पीछे छोड़ दिया है. इंग्लैंड में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा दूसरे सर्वाधिक छक्के सर विवियन रिचर्ड्स के हैं16
Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: पंत का प्रहार
केएल राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. टंग ने ओवर की पहली गेंद पर राहुल को बोल्ड किया था और इसी ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर पंत ने बाउंड्री बटोरी है. उन्होंने चौथी गेंद पर चौका जड़ा था, जबकि पांचवीं गेंद पर आगे बढ़कर छक्का लगाया.
30.0 ओवर: भारत 136/3
Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: केएल राहुल बोल्ड
शानदार गेंद थी. केएल राहुल बोल्ड हुए. जोश टंग ने इंग्लैंड को दिन की दूसरी सफलता दिलाई. राहुल 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अंदर आती हुई फुलर गेंद थी. केएल राहुल ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन उनका अगला पैर ज्यादा आगे नहीं बढा. गेंद पड़ने के बाद सीधी रही और मिडिल स्टंप ले उड़ी. केएल राहुल 84 गेंदों में 10 चौके की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए.
29.1 ओवर: भारत 126/3
India vs England LIVE Score: भारत की बढ़त 300 पार
अब बेन स्टोक्स गेंदबाजी को आए हैं और उनके ओवर की पहली ही गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेलकर केएल राहुल ने चार रन बटोरे और इसके साथ ही भारत की बढ़त 300 पार हुई.
28.1 ओवर: भारत 123/2
Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: पहला घंटा पूरा हुआ
केएल राहुल ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. 78 गेंदों में यह अर्द्धशतक आया है. उन्होंने अभी तक 9 चौके लगाए हैं. यह उनका 18वां अर्द्धशतक है. हॉफ वॉली थी, एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट खेलकर तीन रन बटोरे. केएल राहुल पहली पारी में चूक गए थे, लेकिन इस पारी में उन्होंने पचासा पूरा किया. भारत की बढ़त 295 रनों की हो गई है.
27.4 ओवर: भारत 115/2
Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: पहला घंटा पूरा हुआ
पहले घंटे का खेल पूरा हुआ. ओवरकास्ट कंडीशन में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अभी तक बेहतर प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के गेंदबाज एक प्लान से साथ आए हैं. उन्होंने करुण नायर का विकेट हासिल किया है. कुछ एज लगे हैं और गैप में गए हैं. अभी भी पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है. भारत की बढ़त 300 के करीब है. क्या भारत अपना स्कोरिंग रेट अगले घंटे में बढ़ाएगा यह देखना मजेदार होगा. क्रीज पर गिल और राहुल की जोड़ी है. केएल राहुल अपने अर्द्धशतक से 4 रन दूर हैं.
26.0 ओवर: भारत 109/2. Shubman Gill 7(18) KL Rahul 46(70)
Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: इंग्लैंड ने रिव्यू गंवाया
इंग्लैंड ने अपना रिव्यू गंवा दिया है. बेन स्टोक्स को लगा कि यह बल्ले से लगा है, लेकिन उनको बाकी साथियों ने उन्हें डीआरएस के लिए मना लिया. मिडिल और लेग पिच पर गुड लेंथ गेंद थी, इसे गिल ने लेग साइड में खेलने का प्रयास किया. लेकिन गेंद पैड पर लगी. इंग्लैंड ने एलबीडब्लू की अपली की, लेकिन अंपायर ने इसे नकारा. रिव्यू के दौरान दिखा कि बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा है. बता दें, भारत का स्कोर 100 के पार हो चुका है.
23.0 ओवर: भारत 101/2
Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: करुण नायर आउट
करुण नायर आउट हुए. एक बार फिर नायर सेट होने के बाद पवेलियन लौटे. अंदर आती हुई आगे की गेंद थी, नायर ड्राइव लगाने गए थे. लेकिन गेंद पड़ने के बाद बाहर गई और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए कीपर के पास गई. नायर 46 गेंदों में पांच चौके लगाकर 26 रन बनाकर आउट हुए.
21.0 ओवर: भारत 96/2
Ind vs Eng LIVE Updates: केएल राहुल अर्द्धशतक की ओर
केएल राहुल अपने अर्द्धशतक की ओर हैं. राहुल और नायर की साझेदारी भी 50 के करीब है. दोनों को सुबह से बाउंड्री बटोरने में अधिक परेशानी नहीं हुई है.
20.0 ओवर: भारत 88/1 KL Rahul 40(58) Karun Nair 18(40)
India vs England LIVE Score:
इंग्लैंड के गेंदबाजों को आज पहले पांच ओवरों में तीन अलग-अलग मौकों पर आउट साइड एज मिला है. लेकिन कल शाम में 13 ओवरों में इंग्लैंड को सिर्फ दो बार बाहरी किनारा मिला था. भारतीय बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होगा.
18.0 ओवर: भारत 81/1
Ind vs Eng 2nd Test Day 4 LIVE: भाग्य का साथ मिला नायर को
करुण नायर को भाग्य का साथ मिला है. पहले और दूसरे स्लिप के बीच से गेंद निकली और थर्ड मैन की दिशा में चार रन बटोरे. अंदर आती हुई बैक ऑफ लेंथ गेंद थी. नायर इसे डिफेंड करने गए थे. लेकिन उनके अनुमान से अधिक गेंद उछली. इससे पहले वाली गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी. गेंद नायर के अनुमान से कम उछली थी.
16.5 ओवर: भारत 80/1
Ind vs Eng LIVE Updates: ब्राइडन कार्स का रोमांचक ओवर
ब्राइडन कार्स के इस ओवर काफी रोमांचक रहा. इसमें दो चौके आए और एक अपील भी हुई. हालांकि, जिस गेंद पर अपील हुई थी, उस पर केएल राहुल का बल्ला लगा था. गेंद हरकत कर रहा है. केएल राहुल और करुण नायर पहले घंटे में सजग होकर खेलना चाहेंगे.
15.0 ओवर: भारत 75/1 KL Rahul 38(47) Karun Nair 8(21)
India vs England Live:
चौथे दिन का पहला ओवर पूरा हुआ. इस ओवर से तीन रन आए हैं. ओवरकास्ट कंडिशन हैं और फ्लड लाइट्स जल रही हैं. टेस्ट के लिए एक बेहतरनी दिन है. अब दूसरे छोर से ब्राइडन कार्स होंगे. ऐसी परिस्थितियों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज, पहले सेशन में इंग्लैंड के गेंदबाजों को किस तरह से खेलते हैं.
14.0 ओवर: भारत 67/1
IND vs ENG Live: शुरू हुआ खेल
चौथे दिन का खेल शुरू हुआ, क्रीज पर केएल राहुल और करुण नायर हैं, इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने क्रिस वोक्स आए हैं.
IND vs ENG Live: भारत की नजरें जीत पर
भारत सीरीज का पहला मुकाबला हार चुकी है. उसकी नजरें दूसरे मैच में जीत की हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दिखाया है कि बैजबॉल की आक्रमक शैली से वो तेजी से रन बटोर सकते हैं. ऐसे में भारत कितना टारगेट देना चाहेगी, यह मजेदार होगा देखना.
IND vs ENG Live: गौतम गंभीर ने स्पीच दी है
मैदान से आ रही ताजा तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गौतम गंभीर के काफी देर तक खिलाड़ियों से हर्डल में बात की है. यह काफी अहम हो सकता है क्योंकि आज का दिन मैच के रिजल्ट के नजरिए से काफी अहम है.
IND vs ENG Live: बारिश की संभावना
आज के लिए मौसम काफी अच्छा लग रहा है. बादल छाए रहेंगे और ओवरकास्ट कंडीशन के चलते तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. बारिश की संभावना है. लेकिन यह काफी कम है. मैदान पर लाइट्स जला दी गई हैं.
IND vs ENG Live: तीसरे दिन का हाल
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. दूसरी पारी में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन पर नाबाद हैं. यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हुए. भारत को पहली पारी में 180 रन की बढ़त मिली थी. इस तरह टीम इंडिया की कुल बढ़त 244 रन की हो गई है.
इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर समाप्त हुई। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 77 रन से की थी. टीम ने 84 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए. इसके बाद जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने छठे विकेट के लिए 303 रन जोड़कर टीम को मुश्किल से निकालते हुए स्कोर को 387 तक पहुंचाया और फॉलोऑन बचाया. ब्रूक 158 रन बनाकर छठे विकेट के रूप में आउट हुए. अगले चार विकेट 20 रन जोड़कर गिर गए. जेमी स्मिथ 184 रन पर नाबाद रहे.
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने छह और आकाश दीप ने चार विकेट लिए. इंग्लैंड को 407 रन पर समेटकर भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 180 रन की लीड ली.
भारतीय टीम ने दूसरी पारी की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की. जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने वनडे के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 7.3 ओवर में 51 रन जोड़ दिए. लेकिन अगली गेंद पर जायसवाल आउट हो गए. वह 22 गेंद पर छह चौके की मदद से 28 रन बनाकर जोश टंग का शिकार बने. इसके बाद, संभलकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 32 गेंद पर सिर्फ 13 रन जोड़े. राहुल 38 गेंद पर छह चौके की मदद से 28 रन पर खेल रहे हैं.
IND vs ENG Live: भारत की कुल बढ़त 244 रन की हुई
भारतीय टीम ने अबतक 244 रनों की बढ़त बना ली है. क्रीज पर राहुल 28 और करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद हैं,
IND vs ENG, Day 4- चौथे दिन का खेल जल्द होगा शुरू
नमस्कार और स्वागत है! NDTV स्पोर्ट्स में आप सभी का. तैयार हो जाइए दोस्तों, भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का चौथा दिन का खेल कुछ ही देर में शुरू होने वाला है, सीधे एजबेस्टन से. भारत अच्छी स्थिति में है, लेकिन क्या वे 58 साल के इंतजार को खत्म करने की दिशा में कोई बड़ा कदम उठा पाएगा. क्या भारतीय टीम 500 रनों से टारगेट को सेट कर पाएगी. यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है.