न्यूयॉर्क:
क्या आपको पता है कि धूम्रपान करते वक्त कौन से रसायन और पदार्थ आपके शरीर तक पहुंच रहे हैं? अगर नहीं तो आप अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं हैं। अमेरिका में अधिकांश लोग तंबाकू उत्पादों के उपयोग और उससे संबंधित स्वास्थ्य जोखिमों के प्रति जागरूक नहीं होते। एक अध्ययन में यह पता चला है। अमेरिका में लोगों की एक बड़ी बहुमत सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों में उपयोग होने वाले रसायनों की जानकारी आसान तरीकों से जानना चाहती है।
यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलीना से इस अध्ययन की लेखिका मार्सेला बोयंटन ने बताया, "हमारे परिणामों से पता चला है कि शोध में शामिल पहला समूह मानसिक रूप से धूम्रपान से संबंधित जानकारी के प्रति उत्सुक नहीं दिखा। वहीं अत्यधिक युवा वयस्कों ने कहा कि उन्हें पहले ही इससे संबंधित जानकारी है।"
शोधकर्ताओं का कहना है कि अमेरिकी के यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) को अपनी संदेश गतिविधियों का विस्तार करना चाहिए, जिससे अमेरिका की आबादी के सभी वर्गों तक धूम्रपान से संबंधित पूर्ण जानकारी पहुंच सके।
इस अध्ययन के लिए शोधार्थियों ने 18 और उसके ऊपर आयु वर्ग के 5,014 व्यस्कों का सर्वेक्षण किया था।
यह शोध 'बीएमसी पब्लिक हेल्थ' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलीना से इस अध्ययन की लेखिका मार्सेला बोयंटन ने बताया, "हमारे परिणामों से पता चला है कि शोध में शामिल पहला समूह मानसिक रूप से धूम्रपान से संबंधित जानकारी के प्रति उत्सुक नहीं दिखा। वहीं अत्यधिक युवा वयस्कों ने कहा कि उन्हें पहले ही इससे संबंधित जानकारी है।"
शोधकर्ताओं का कहना है कि अमेरिकी के यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) को अपनी संदेश गतिविधियों का विस्तार करना चाहिए, जिससे अमेरिका की आबादी के सभी वर्गों तक धूम्रपान से संबंधित पूर्ण जानकारी पहुंच सके।
इस अध्ययन के लिए शोधार्थियों ने 18 और उसके ऊपर आयु वर्ग के 5,014 व्यस्कों का सर्वेक्षण किया था।
यह शोध 'बीएमसी पब्लिक हेल्थ' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं