
हम सभी देसी चाट खाने के शौकीन होते हैं. चाहे वह चटपटी आलू चाट हो या कुरकुरे पापड़ी चाट, यह देसी स्नैक हमारी शाम को अपने शानदार स्वाद के साथ बेहतर बनाती है. सड़क किनारे हमें काफी प्रकार की चाट मिलती हैं जो ज्यादातर वेजिटेरियन होने होती हैं. यह अंडा चना चाट इंडियन स्नैक मेनू में यूनिक एडिशन होगा. इस स्वादिष्ट चाट को आपको सड़क किनारे या मार्केट में ढूंढने की जरूरत नहीं है, इसे आप बेहद ही आसानी से घर पर बना सकते हैं.
अंडा चना चाट में यह दोनों चीजें होने से यह प्रोटीन से भरपूर डिश है. आपने इससे पहले अंडे और चने का इतना बेहतरीन कॉम्बिनेशन नहीं देखा होगा. यह चाट वाकई इतनी स्वाद है एक बार खाने के बाद इसे दोबारा जरूर ट्राई करना चाहेंगे.

Champaran Curry: चिकन खाने के हैं शौकीन तो एक बार जरूर चखे इस चंपारण करी का स्वाद
उबले हुए अंडे के स्लाइस को पके हुए छोले के साथ मिलाया जाता है और फिर उसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, चटनी और मसाला जैसे चाट मसाला और भुना जीरा पाउडर डाला जाता है. आप इसे अपनी पसंद की सामग्री के साथ जैसे सेव, हरा धनिया या फलियों से गार्निश कर सकते हैं. यह चना चाट सुपर हेल्दी और सुपर यम्मी है. अपनी फैमिली के साथ शाम की चाय को मजेदार बनाने के लिए यह परफेक्ट स्नैक है. आप अपने परिवार को इस पोषक तत्वों से भरपूर, फैट फ्री डिश खिलाने में गुरेज नहीं करेंगे. इस तरह के स्वादिष्ट स्नैक को खिलाने के बाद हर कोई आपसे इम्प्रेस हो जाएगा.
अंडा चना चाट की रेसिपी स्टेप बाइ स्टेप फॉलो करने के लिए इस पर क्लिक करें! एक बार इस रेसिपी को ट्राई करें और हमें बताएं कि आपको यह रेसिपी कैसी लगी.
अपने बिजी मॉर्निंग शेड्यूल में ट्राई करें इन 6 स्वादिष्ट नॉर्थ इंडियन ब्रेकफास्ट रेसिपीज को
Quick Snack: स्नैक में खाना चाहते हैं कुछ क्रिस्पी तो ट्राई करें वेज स्प्रिंग रोल, यहां जानें विधि
Vicky Kaushal: विक्की कौशल के एक फैन ने एक्टर को दिए इंदौर-स्पेशल समोसे और जलेबियां
Herbs For Liver Health: लीवर को हेल्दी रखने के लिए इन आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का करें सेवन!
चिकन खाने के हैं शौकीन तो मजा लें चिकन लबाबदार की इस शानदार रेसिपी का- Recipe Video Inside
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं