विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2016

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने वाली दवाओं से बढ़ सकता है डिप्रेशन का खतरा

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने वाली दवाओं से बढ़ सकता है डिप्रेशन का खतरा
लंदन: ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए दवाओं का सेवन करने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि आप जिन दवाओं का सेवन करते हैं, उससे अवसाद या बाइपोलर डिसॉर्डर का खतरा है। भारतीय मूल के एक शोधकर्ता ने एक अध्ययन में यह बात कही है। ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो में प्रोफेसर संदोष पद्मनाभन ने कहा, "हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए दवा देते वक्त चिकित्सकों को मरीज की मानसिक स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। अगर दवा से उनके मस्तिष्क पर प्रभाव पड़ रहा है, तो इस पर उन्हें ध्यान देना चाहिए।"

अपने अध्ययन में शोधकर्ताओं ने अवसाद को लेकर चार उच्च रक्तचाप रोधी दवाओं के बीच तुलना की।

स्कॉटिश हॉस्पिटल के दो बड़े सेकंडरी केयर में उन्होंने 525,046 मरीजों (40-80 आयुवर्ग) के आंकड़ों का अध्ययन किया।

शोधकर्ताओं ने हाई ब्लड प्रेशर के 144,066 मरीजों का चयन किया, जो एंजियोटेंसिन एंटागोनिस्ट्स, बीटा ब्लॉकर, कैल्शियम चैनल ब्लॉकर या थियाजाइड डाइयूरेटिक्स का सेवन कर रहे थे।

उन्होंने उनकी तुलना हाई ब्लड प्रेशर के 111,936 मरीजों से की, जो इनमें से कोई दवा नहीं ले रहे थे।

उच्च रक्ताचाप नियंत्रण के लिए 90 दिनों तक दवा देने के बाद अध्ययन अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की पत्रिका 'हाइपरटेंशन' में प्रकाशित किया गया।

अध्ययन के मुताबिक, इनमें से 299 लोगों को अवसाद की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल से संपर्क किया।



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Blood Pressure, Blood Pressure Control, Drug, Depression, Risk, ब्लड प्रेशर, ब्लड प्रेशर कंट्रोल, ड्रग, डिप्रेशन, अवसाद, खतरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com