
Dragon Fruit: गुजरात सरकार ने एक चौंकाने वाले फैसल के तहत ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) का नाम बदल दिया है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इसकी जानकारी दी है. दुनियाभर में ड्रैगन फ्रूट के नाम से मशहूर इस फल को गुजरात में नया नाम मिल गया है. आपको बता दें कि गुजरात सरकार ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर कमलम कर दिया है. इसका नाम कमलम इसलिए किया गया है क्योंकि यह कमल जैसा दिखता है. इसलिए अब ड्रैगन फ्रूट को 'कमलम (Kamalam)' कहा जाएगा. इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. जावेद अख्तर ने इसे लेकर रिएक्ट किया है और अब बॉलीवुड की डायरेक्टर शगुफ्ता रफीक और फिल्ममेकर जय मेहता ने भी ट्वीट किए हैं. गुजरात में कच्छ, नवसारी और सौराष्ट्र जैसे हिस्सों में ड्रैगन फ्रूट को बड़े पैमाने पर उगाया जाता है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि किसानों का कहना है कि यह फल कमल जैसा दिखता है. इसी वजह से हमने इस फल का नाम कमलम रखने का निर्णय लिया है.
नामकरण करने वाले भाइयों..किसान रहेगा तो Dragon fruit मिलेगा..बात खत्म...
— ShaguftaRafique (@shufta20) January 20, 2021
बॉलीवुड की मशहूर राइटर-डायरेक्टर शगुफ्ता रफीक ने ड्रैगन फ्रूट के नाम बदले जाने को मौजूद किसान आंदोलन से जोड़कर पेश किया है और एक तरह से इशारा किया है कि किसानों की बात को सुना जाना चाहिए. ड्रैगन फ्रूट का नाम 'कमलम किए जाने पर कहा है, 'नामकरण करने वाले भाइयों..किसान रहेगा तो Dragon fruit मिलेगा..बात खत्म...
I'm still going to call it Dragon Fruit. Because it's cooler.
— Jai Mehta (@JaiHMehta) January 20, 2021
ड्रैगन फ्रूट के 'कमलम' नामकरण को लेकर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. फिल्ममेकर जय मेहता ने ड्रैगन फ्रूट के 'कमलम' नामकरण पर ट्वीट करते हुए कहा है, 'मैं अब भी इसे ड्रैगन फ्रूट बुलाऊंगा क्योंकि यही कूल है.' इस तरह गुजरात सरकार के इस कदम को लेकर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. हालांकि गुजरात के सीएम ने मीडिया से रूबरू होते हुए ये भी साफ किया कि नाम बदलने के पीछे कोई भी राजनैतिक कारण नहीं है. न ही कमलम शब्द से किसी को चिंता होनी चाहिए. ड्रैगन फ्रूड को मेक्सिको में 'पिताया ( Pitaya)' भी कहा जाता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Weight Loss And Immunity: 5 सब्जियां जो वजन कम करने के साथ इम्यूनिटी करेंगी बेहतर
Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने किया खुलासा, बताया क्या है उनका 'कम्फर्ट फूड'
Kapoor sisters Lunch: करीना और करिश्मा कपूर ने लंच की बेहतरीन तस्वीर शेयर की, यहां देखें तस्वीरें
Breakfast For Diabetes: डायबिटीज की समस्या से हैं परेशान, तो नाश्ते में शामिल करें ये 5 चीजें!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं