
Divyanka Tripathi Turkish Dishes: एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की दुबई ट्रिप एक शानदार फूड एडवेंचर है जिसके लिए हम सभी क्रेव कर रहे हैं. खाने के हर अपडेट के साथ, एक्ट्रेस हमें स्वादिष्ट व्यंजनों से रूबरू करा रही है. दिव्यांका अपने पति, एक्टर विवेक दहिया के बर्थडे के मौके पर गल्फ नेशन के लिए रवाना हुईं. जबकि कपल विदेशी लोकेल की खोज करते हैं, वे शहर के कुछ बेहतरीन व्यंजनों का भी आनंद ले रहे हैं. दिव्यंका के इंस्टाग्राम अपडेट हमारी आंखों के लिए एक दावत बन गए क्योंकि हमने स्वादिष्ट तुर्की व्यंजनों की प्लेटों को देखा. सबसे पहले, वह हमें तुर्की केक की एक प्लेट दिखाई, जिस पर बहुत सारा दूध टपका हुआ था. फिर, वह हमें बक्लावा आइसक्रीम की एक प्लेट दिखाती हैं. विवेक दहिया ने जल्द ही इस डिश के ऊपर एक कटोरी दूध भी डाल दिया. और, हम इन फूड के बारे में जानकारी देना बंद नहीं कर सकते. हमने टेबल पर एक कप कॉफी भी देखी. यहां देखेंः


विवेक दहिया की इंस्टाग्राम स्टोरीज ने हमें रेस्टोरेंट के अन्य डिशेज की एक झलक दी. वहां हम काउंटर पर यूनिक टेस्टी पुडिंग, केक, डेज़र्ट और ड्राई फ्रूट्स की लाइनें देखते हैं. विवेक दहिया ने कबूल किया कि उन्हें "दुबई ने उनकी चॉइस को स्पॉइल कर दिया. देखें एक झलकः


Bhumi Pednekar: एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने ड्रूल वर्थी 'साग सीजन' का वेलकम किया, देखें तस्वीरें
विवेक दहिया के बर्थडे पर दोनों ने स्काई व्यू डिनर किया. उनका स्पेशल डे उनके द्वारा पसंद किए गए फूड से प्यारा हो गया. बर्थडे ट्रीट में एक मेल्ट हुआ चॉकलेट बम था जिसके अंदर वनीला आइसक्रीम थी. विवेक दहिया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा किए गए एक वीडियो में इसे "चॉकलेट से डेथ" कहा. स्प्रेड में सलाद और डेसर्ट के बाउल भी थे.
कपल बार-बार साबित करते हैं कि टेस्टी फूड उनकी लाइफ कितने अहम हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं