Atta in Fridge: आज के समय में लोगों के पास जिस चीज की सबसे ज्यादा कमी है वो है टाइम. टाइम और अपने काम को मैनेज करते हुए लोग इसको अच्छे से मैनेज करते हैं. कई लोग टाइम बचाने के लिए फ्रिज में आटे को गूंथकर फ्रिज (can we keep wheat dough in fridge) में रख देते हैं. ऐसा करने से जब भी रोटी या पराठा बनाने का मन होता है तो फ्रिज से आटा निकालकर बना लेते हैं. ये तरीका आपका टाइम तो बचाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कई बीमारियों को बुलावा दे सकता है. खासतौर से तब जब आपकी आदत गूंथे हुए आटे को दो से तीन दिन तक फ्रिज में रख कर इस्तेमाल करते हैं तो.
फ्रिज में रखे आटे के नुकसान | Disadvantage of Keeping Dough In Fridge
ये भी पढ़ें: हरी सब्जियां खाने में नखरे करता है बच्चा, तो आज ही अपनाएं ये टिप्स, रोज प्लेट कर देगा साफ
एक बार आटा को गूंथने के बाद जब आप इसको फ्रिज में रख देते हैं तो उसमें कुछ केमिकल्स बनने लगते हैं जो सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं. इसलिए एक बार आटा गूंथने के बाद उसे छह से सात घंटे से ज्यादा फ्रिज में न रखें.
फर्मेंटेशन
गीले आटे में फर्मेंटेशन ज्यादा जल्दी शुरू हो जाता है. इस वजह से आटे में बैक्टीरिया और हानिकारक केमिकल्स बनने लग जाता हैं. ऐसे में इस आटे की बनी रोटियां सेहत पर बुरा असर डाल सकती हैं.
पेट दर्द
बासी आटे से बनी रोटियां, पूरी या पराठा खाने से वही नुकसान होता है जो बासी रोटी और पूरी खाने से होता है. कई बार ऐसा करने से पेट में दर्द और फूड पाइजनिंग जैसी समस्या हो सकती है और पेट में दर्द होने लग जाता है.
कब्ज
बासी आटे की रोटी खाने से सामान्य लोगों को भी कब्ज की समस्या हो सकती है. ऐसे में जिन लोगों को कब्ज की समस्या रहती है उनको बासी आटे की रोटियां नहीं खानी चाहिए.
Instanat Uttapam Recipe | उबले आलू और दही को मिलाकर बनाएं इंस्टेंट उत्तपम
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं