
रमजान का पाक महीना खत्म होने वाला है, दुनिया भर के मुसलमान ईद-उल-फ़ित्र मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस साल, रोजे का पाक महीना 1 मार्च से शुरू हुआ और 31 मार्च की शाम को समाप्त होगा. पूरे देश में लोग रोजा रख रहे हैं और सेलिब्रिटी भी इससे अछूते नहीं हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए अपने फैंस को अपने इफ्तार की झलक दिखाई. स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस ने सुनिश्चित किया कि उनका भोजन पौष्टिक और स्वादिष्ट दोनों हो. इफ्तार के लिए, हिना ने भुने हुए चिकन और चावल की एक प्लेट का लुत्फ उठाया, साथ में कुरकुरे आलू के वेज और लाल और हरी चटनी भी थी.
फोटो के ऊपर लिखा था, "दीन दीन अल्हम्दुलिल्लाह. गुड नाइट वर्ल्ड."

इससे पहले, हिना खान ने कई फोटोज के जरिए अपने सहरी खाने की झलकियाँ भी शेयर की हैं. उनके खाने में कई तरह के स्वादिष्ट स्नैक्स और ड्रिंक्स शामिल थे. पहली फोटो में, खूबसूरती से सजाए गए खजूर की एक प्लेट ध्यान खींच रही थी. अच्छी तरह से सजाए गए टेबल पर ताजे कटे हुए सेब, तरबूज के टुकड़े और कुरकुरे पकौड़े भी रखे हुए थे, साथ में दो गिलास फ्रेश चिया सीड-इन्फ्यूज्ड रोज मिल्क और संतरे का जूस भी सर्व किया गया था.
हिना खान ने कैप्शन में लिखा, "रमज़ान मुबारक. कैसी लग रही हूँ? पहले दिन सहरी से इफ़्तारी तक का खूबसूरत सफर.. अल्हम्दुलिल्लाह. दुआ में याद रखूँगी."
History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं