![Raita Recipe: रेगुलर रायते से हटकर ट्राई करें पोषण से भरपूर ये तीन रायता रेसिपीज Raita Recipe: रेगुलर रायते से हटकर ट्राई करें पोषण से भरपूर ये तीन रायता रेसिपीज](https://c.ndtvimg.com/2020-12/v57b8ab_beetroot-raita_625x300_03_December_20.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Different Raita Recipe: लंच या डिनर किसी भी खाने में रायता न सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने का करता है. बल्कि, सेहत के गुणों से भी भरपूर है. हर भारतीय घर में खिचड़ी, दाल चावल में सबसे ज्यादा अचार और रायते (Raita Recipe) का को पेयर किया जाता है. लेकिन एक ही तरह का रोजाना रायता (Different Raita) खाकर बोर हो सकते हैं. वैसे तो रायते में बहुत सी वैरायटी आपको मिल जाएंगी. जिसे हम हर मौसम में खाना पसंद करते हैं. तो अगर आप भी रायता खाने के शौकीन हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं, क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसी रायता रेसिपीज लेकर आए हैं, जो न केवल आपके खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करती हैं. बल्कि, शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकती हैं. तो देर किस बात कि आइए जानते हैं झटपट और आसानी से बनने वाली रायता रेसिपीज के बारे में.
स्वाद और सेहत से भरपूर हैं ये रायता रेसिपीजः
1. अनारदाना रायताः
दही की फ्रेशनेस, अनार के दाने और उसके जूस से बना यह रायता किसी भी समय के लिए बिल्कुल पर्फेक्ट है. इसको बनाने के लिए आपको अनार जूस , अनार के दाने, दही, नमक , लाल मिर्च पाउडर आदि चीजों की आवश्यकता होगी. इसे आप घर पर आए गेस्ट के लिए डिनर में भी बना सकते हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
![k6edvo3o](https://c.ndtvimg.com/2020-07/k6edvo3o_raita_625x300_24_July_20.jpg)
दही की फ्रेशनेस, अनार के दाने और उसके जूस से बना यह रायता किसी भी समय के लिए बिल्कुल पर्फेक्ट है.
2. पाइनएप्पल रायताः
स्वाद और सेहत से भरपूर है पाइनएप्पल रायता. अगर आपको पाइनएप्पल खाना पसंद है, तो आप इस रायते को लंच या डिनर में शामिल कर सकते हैं. इसको बनाने के लिए पाइनएप्पल, दही, हरी मिर्च, पुदीने की पतियां, काला नमक, चीनी, काली मिर्च पाउडर जैसी चीजों की जरूरत पड़ती है. इसे आप बहुत कम समय में आसानी से घर पर बना सकते हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
3. चकुंदर का रायताः
सर्दियों के मौसम में आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहते हैं, तो आप चकुंदर के रायते को ट्राई कर सकते हैं. चकुंदर का रायता न सिर्फ स्वाद बल्कि सेहत के लिए भी काफी गुणकारी माना जाता है. इसे आप दही, उबला चकुंदर, खीरा, प्याज, नमक, हरा धनिना से बना सकते हैं. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
पीरियड में यौन संबंध बनाना ठीक या ग़लत... Expert Explain
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Year Ender 2021: इस साल इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए टॉप पर रहे ये फूड्स
Adrak Kadha Benefits: सर्दियों में अदरक का काढ़ा पीने के कमाल के फायदे
Okra For Weight Loss: तेजी से वजन घटाने समेत भिंडी खाने के पांच फायदे
Banana Peel Benefits: केले के छिलके के फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं