विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2017

नए साल के पहले दिन चीन में प्रदूषण को लेकर अलर्ट जारी

नए साल के पहले दिन चीन में प्रदूषण को लेकर अलर्ट जारी
बीजिंग: उत्तर चीन के बीजिंग समेत कुछ हिस्सों में नववर्ष का पहला दिन धुंध और प्रदूषण के बीच बीता। राष्ट्रीय वेधशाला ने रविवार को वायु प्रदूषण के लिए नए सिरे से नारंगी अलर्ट जारी किया। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) के अनुसार बीजिंग, तियानजिन, हेबेई, शांडोग और अनहोई में रविवार से सोमवार सुबह तक भारी धुंध की संभावना बतायी थी।

पूर्वोत्तर लिओनिंग और जिलिन, मध्य हुबेई और पूर्वी जियांग्सु में मध्यम दर्जे की धुंध रहेगी।

देश में चार स्तरीय रंग चेतावनी प्रणाली है, जिसमें सबसे खराब स्तर के लिए लाल, उससे बेहतर के लिए नारंगी, फिर पीली और नीला रंग है।

नारंगी अलर्ट का मतलब है कि पिछले तीन दिनों से लगातार भारी वायु प्रदूषण है, जिसमें पीएम 2.5 का स्तर 150 से अधिक होता है। इसके जारी होने के बाद स्कूलों की गतिविधियां और निर्माण कार्य रोक दिए जाते हैं।

बीजिंग ने गुरुवार को नारंगी अलर्ट जारी किया था, जो कि रविवार तक जारी रहा।


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
China, Pollution Alert, चीन, प्रदूषण एलर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com