
Calories In Pomegranate: अनार स्वास्थ्य की दृष्टि से वैसे भी सुपरफूड माना जाता है. अनार में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स होते हैं, जो कैंसर (Cancer) और दिल की गंभीर (Heart Disease) बीमारियों से भी बचा सकते हैं. इसके अलावा अनार में फ्लैवेनॉइन, फेनॉलिक्स और विटामिन सी पाया जाता है. अनार फाइबर, विटामिन के,सी, और बी, आइरन, पोटेशियम, जिंक और ओमेगा-6 फैटी एसिड जैसे गुणों से भरपूर होता है. अनार में काफी मात्रा में पोटेशियम भी होता है जो डिलिवरी के दौरान होने वाले दर्द को कम करता है और प्री-मेच्योर डिलिवरी के खतरे को कम करता है.अनार के औषधीय गुणों के कारण ही उसे इतना पसंद किया जाता है. कई बार लोग सवाल उठाते हैं कि अनार कब खाना चाहिए, तो यह आपके ऊपर है. अगर आप इसे दिन की शुरुआत में खाते हैं तो यह और भी अच्छा होगा. इसे दूध के साथ लेने से बचें. अनार खाने का तरीका कोई खास तो नहीं है, लेकिन आप इसे अपने आहार में शामिल कर सकते हैं. कुछ लोग का दावा करते हैं कि 7 दिन अनार खाने के फायदे बहुत ज्यादा होते हैं. अब लगातार 7 दिन अनार खाने से फायदों के बारे में तो हम कुछ नहीं कह सकते, लेकिन नियमित रूप से अनार को अपने आहार में शामिल कर आप अनार के फायदे जरूर पा सकते हैं. इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी भी चीज की अति बुरी होती है. ठीक ऐा ही अनार के साथ भी है. अनार के नुकसान भी हो सकते हैं अगर आप इसे सही तरह से और सही समय या शरीर की जरूरत को नजर में रखकर न खाएं. अनार के दाने ही नहीं अनार के बीज के फायदे भी बहुत होते हैं. इसके साथ ही साथ अनार का छिलका भी गुणों से भरपूर है. चलिए एक नजर में जानते हैं इसके फायदों के बारे में-
Nutrition Facts: 100 ग्राम आम में होते हैं कितने विटामिन, मिनरल और पोषक तत्व
अनार के कैलोरी काउंट | Pomegranate Health Benefits and Nutrition Facts
युनाइटेड स्टेट्स ऑफ एग्रिकल्चर (USDA) के अनुसार 100 ग्राम आम के दानों में 83 कैलोरी होती हैं. इनमें से ज्यादातर कार्बोहाइड्रेटस से होती हैं. इसमें 10 ग्राम फाइबर, 39 ग्राम शुगर होता है. यह भी कहा जाता है कि अनार दैनिक जरूरत का 48 फीसदी विटामिन सी भी आपको दे सकता है.
Fact File: ऐसा क्या होता है कि जीभ पर रखते ही पिघल जाती है चॉकलेट
Guava Recipes: ऐसे करें कम कैलोरी वाले अमरूद को अपने खाने में शामिलशोध कहते हैं कि अनार अल्ज़ाइमर जैसी बीमारी को धीरे-धीरे कम कर सकता है.
अनार के फायदे | Benefits Of Pomegranate
- रोजाना अनार खाने से शरीर में खून की कमी दूर होती है, पेट ठीक रहता है और भूख भी बढ़ती है.
- अनार दिमाग भी तेज करता है. अगर आपको अपनी याददाश्त पर शक है तो रोज़ाना अनार खाना शुरू कर दें.
- शोध कहते हैं कि अनार अल्ज़ाइमर जैसी बीमारी को धीरे-धीरे कम कर सकता है.
- अनार हमें आयरन देता है, जो हिमोग्लोबिन बनाते हैं. इसलिए अनार खाने से शरीर में खून की कमी दूर होती है.
- अनार में काफी मात्रा में पोटेशियम भी होता है जो डिलिवरी के दौरान होने वाले दर्द को कम करता है और प्री-मेच्योर डिलिवरी के खतरे को कम करता है.
- अनार खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा में बढ़ोतरी कर उसके प्रवाह में सुधार लाता है.
- इटली की नेपल्स यूनिवर्सिटी में हुई एक रिसर्च के मुताबिक अनार का जूस ब्लड आर्टरिज़ (रक्त धमनियों) को सख्त नहीं होने देता, जिस वजह से इसमें रक्त प्रवाह बेहतर बना रहता है.
- अनार में भरपूर मात्रा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर से विषैले पदार्थ निकालने में मदद करते हैं. यह इम्यून सिस्टम को मज़बूत कर रोगों से लड़ने की शक्ति बढ़ाता है. इसीलिए कैंसर पीड़ितों को अनार खाने की सलाह ज़रुर दी जाती है. आप इसका जूस भी पी सकते हैं.
- अनार में मौजूद मिनरल्स, विटामिन, फ्लोरिक एसिड बच्चे के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

Benefits Of Pomegranate: इस बार ग्रीन टी या लैमन टी की जगह अनार के छिलकों की स्वास्थ्यवर्धक चाय बनाएं.
अनार के छिलकों के फायदे | Health Benefits Of Pomegranate Peel
अनार के दाने और जूस ही नहीं इसका छिलका भी फायदेमंद होता है. एक नजर इसके छिलकों के फायदे पर-
- अनार के दानों की तरह ही उसके छिलकों में विटामिन सी पाया जाता है. अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं तो इस बार ग्रीन टी या लैमन टी की जगह अनार के छिलकों की स्वास्थ्यवर्धक चाय बनाएं.
- अनार के छिलकों की चाय पीने से आपके चेहरे पर चमक आती है और आपकी उम्र कम लगने लगती है. इसके इस्तेमाल से फ्री रेडिकल्स कम होते हैं जिसकी वजह से चेहरे पर काले घेरे और झुर्रियां नहीं होतीं, जोड़ों के दर्द में भी इस चाय से आपको राहत मिलती है.
- अनार के छिलकों की चाय आपको कई तरह की गंभीर बीमारियों से तो बचाती ही है, साथ ही इससे आपकी पाचन क्रिया भी बेहतर होती है. डायरिया में भी इस चाय से जल्द राहत मिलती है.
- अनार से ज्यादा फ्लेवेनॉइड्स, फेनॉलिक्स उसके छिलकों में होता है, इसके साथ ही कई एंटीऑक्सीडेंट्स भी इस चाय में मौजूद होते हैं. इसको पीने से जहां ब्लड कोलेस्ट्रॉल कम होता है वहीं ब्लड प्रेशर भी आपके कंट्रोल में रहता है.
Calories In Lemon: नींबू क्यों है सेहत के लिए अच्छा, क्या हैं इसकी खूबियां
Ramzan 2018: जामा मस्जिद के पास मिलेंगे ये टॉप 5 फूड स्पॉट, जो हैं Must Try
कैसे बनाएं अनार के छिलकों की चाय | How to Prepare Pomegranate Peel Tea
एनडीटीवीफूड से और फीचर्स पढ़ने के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं