Roti Ticket Viral News: पूजा-पाठ में लोगों को पैसे-रुपये और फलों का चढ़ावा तो आपने देखा होगा लेकिन क्या कभी रोटियों का चढ़ावा देखा है. गुजरात के पाटन में एक भजन कार्यक्रम में अनोखा नजारा देखने को मिला. भजन कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोग रोटियों के साथ पहुंच रहे थे. वह भी एक दो नहीं बल्कि ढेर सारी रोटियां. जैसे -जैसे कार्यक्रम बढ़ता गया, लोगों की भीड़ इकट्ठा होती गई और मंच पर रोटियों की ढेर लग गई. सौ-दो सौ नहीं बल्कि हजारों -लाखों में रोटियां. किसी ने भजन कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गई.
गर्मियों में जमकर खाते हैं टमाटर? हो जाएं सावधान, इन बीमारियों का हो सकता है खतरा
दरअसल यह पूरा मामला गुजरात के पाटन का है. यहां रोटलिया हनुमान मंदिर में एक भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें जाने-माने गायक कीर्तिदान गढ़वी भजन करने वाले थे. इस कार्यक्रम में एंट्री के लिए लोगों को टिकट की जगह रोटियां लाने को कहा गया था. एक से 10 रोटियां लेकर आने वाले लोगों को भजन कार्यक्रम में प्रवेश दिया गया. कार्यक्रम में लोग रोटियां लेकर पहुंचनें लगे. किसी के हाथ में चार तो किसी के हाथ बीस तो किसी के हाथ में पच्चीस रोटियां. कुछ ही देर में कार्यक्रम के मंच पर रोटियां का अंबार लग गया.
Lok Dayro at રોટલીયા હનુમાન | Patan#rotaliyahanuman #patan #santvani #kirtidangadhviofficial pic.twitter.com/AkWQyatqOE
— Kirtidan Gadhvi (@KirtidanGadhvi) April 18, 2023
रोटियों के बीच ही गायक कीर्तिदान गढ़वी और उनकी मंडली का भजन कार्यक्रम चलता है, लोग भजन में तालियां बजाते मगन नजर आएं. किसी ने भजन कार्यक्रम के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो घंटे भर में वायरल हो गया है.
40 की उम्र में भी दिखना चाहती हैं जवां, तो रात में सोने से पहले कर लें ये एक काम
कीर्तिदान गढ़वी ने भजन कार्यक्रम में आने वाले लोगों से रोटियां लाने का अनुरोध किया था. यह रोटियां बेहद ही नेक काम के लिए मंगाया था. यह रोटियां पशु-पक्षियों के खाने के लिए मंगाया गया था. कीर्तिदान गढ़वी ने इस कार्यक्रम की तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं