
Soaked Gram For Weight Loss: अगर आप जानते हैं सुबह खाली (Empty Stomch) पेट भीगे हुए बादाम (Soaked Almonds) खाने के ढेर सारे फायदे होते हैं तो आपको यह भी जानना जरूरी है कि भीगे हुए बादाम खाने से ज्यादा फायदे भीगे हुए चने (Soaked Gram) जिसे काले चने (Kale Chane) भी कहते हैं) का सेवन करने से ज्यादा फायदा होता है. जी हां! बेशक भीगे बादाम (Almonds) खाने से आपके स्वास्थ्य को कमाल के फायदे होते हैं लेकिन अगर आप इससे भी जबरदस्त फायदे पाना चाहते हैं तो आप भीगा हुआ चना (Soaked Gram) खा सकते हैं. सुबह खाली पेट (Morning Empty Stomach) होने से सभी का मेटाबॉलिज्म (Metabolism) काफी सक्रिय होता है ऐसे में हम जो भी खाली पेट खाते हैं उसका सीधा असर हमारे मेटाबॉलिज्म के साथ-साथ हमारे शरीर पर भी होता है. अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है तो इस यहां हम बता रहे हैं कि क्यों भीगे हुए चने, भीगे बादाम से ज्यादा फायदेमंद होते हैं. अगर आप भी हर दिन सुबह भीगे बादाम (Soaked Almonds In The Morning) खाते हैं तो इससे अच्छी सेहतमंद आदत और कोई नहीं हो सकती हैं! हो सकता है कई लोगों को बादाम खाना पसंद न हो तो वह भरपूर पोषण और बादाम के फायदे लेने के लिए भीगे हुए चने खा सकता है. भीगे हुए चने के स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits Of Soaked Gram) कई होते हैं...
जामुन है डायबिटीज के लिए गजब का Superfood, ब्लड शुगर लेवल को आसानी से करता है कंट्रोल!

चने में होते हैं ये पोषक तत्व
- प्रोटीन
- कैल्शियम
- आयरन
- फैट
- फाइबर
- कार्बोहाइड्रेट
हरी मूंग तेजी से वजन घटाने, Body Fat कम करने के साथ ब्लड शुगर को भी करती है कंट्रोल! और भी कई फायदे
भीगे हुए बादाम खान के स्वास्थ्य लाभ
1. भीगे हुए चने इम्यूनिटी बढ़ाने में फायदेमंद
चने में काफी मात्रा में विटामिन, मिनरल्स, फास्फोरस पाया जाता है. जो शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में लाभदायक होते हैं. सुबह खाली पेट भीगे हुए चने खाने से आप बार-बार बीमार होने से बच सकते हैं.
इन तीन घरेलू नुस्खों से डायबिटीज के साथ Blood Sugar भी होगा कंट्रोल, असरदार और आसान हैं ये उपाय!
2. डायबिटिज में भीगे चने खाने से होगा फायदा
ये तो आप जानते हैं कि शरीर में ब्लड शुगर की अनियंत्रित मात्रा होने से डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में अगर आप भीगे हुए चने का सेवन करते हैं तो आपके डायबिटीज के खतरे से बच सकते हैं. ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए डाइट पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है.
तुलसी से छूं मंतर हो जाता है सिरदर्द, ये पांच घरेलू नुस्खे Headache से जल्द दिलाएंगे राहत!

3. पेट की समस्याओं के लिए रामबाण
अगर आपको पेट से जुड़ी कोई परेशानी है जैसे पेट में दर्द, गैस, एसिडिटी तो आप सुबह खाली पेट भीगे हुए चने का सेवन कर सकते हैं इससे आपको पेट से जुड़ी कई परेशानियों में लाभ मिल सकता है.
मेथी है डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल और पेट दर्द के लिए रामबाण! जानें इस सुपरफूड्स के गजब फायदे
4. एनर्जी बनाए रखने में फायदेमंद
चने खाने से आपके शरीर को भरपूर ऊर्जा मिलती है जो आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. रोजना सुबह खाली पेट भीगे चने खाने से हेल्दी रहा जा सकता है. सुबह खाली पेट भीगे चने खाने की सलाह डॉक्टर भी देते हैं!
5. भीगे चने मोटापा कर सकते हैं कम
चने में भरपूर मात्रा फाइबर होता है जो मोटापा कम करने में आपकी मदद कर सकता है. ऐसे में अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो रोजाना सुबह भीगे चने का सेवन कर सकते हैं.
और खबरों के लिए क्लिक करें
तेजी से घटाना है कई किलो वजन, तो शहद के साथ ये 6 चीजें करेंगी पेट की चर्बी को गायब!
हाई ब्लड प्रेशर कर रहा है परेशान, तो ये एक चीज करेगी कमाल, कंट्रोल में रहेगा बीपी!
रात में केला खाना सही है या नहीं? आयुर्वेद में है ये जवाब, रात में केला कब नहीं खाना चाहिए?
क्या रात में चावल खाने से बढ़ता है मोटापा? जानें चावल खाने से जुड़े 5 मिथ्स!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं