विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2023

Banana Cheela: ब्रेकफास्ट में बनाएं सुपर हेल्दी केले का चीला, बेहद आसान है बनाने का तरीका

पोषण से भरपूर केले में घी और दूध डालकर इसे तैयार किया जाता है. इसे बनाना भी बेहद आसान है और आप झटपट इसे बना कर तैयार कर सकते हैं. आइए इस रेसिपी को बनाने का तरीका जानते हैं.

Banana Cheela: ब्रेकफास्ट में बनाएं सुपर हेल्दी केले का चीला, बेहद आसान है बनाने का तरीका
केले का चीला बनाने का तरीका.

Banana Cheela Recipe: सुबह के नाश्ते के लिए आप किसी हेल्दी डिश की तलाश कर रहे हैं तो केले का चीला (Banana Chila) इसके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है. पोटेशियम, आयरन और कैल्शियम से भरपूर केला सुबह की शुरुआत के लिए बेहद फायदेमंद है. पोषण से भरपूर केले में घी और दूध डालकर इसे तैयार किया जाता है. इसे बनाना भी बेहद आसान है और आप झटपट इसे बना कर तैयार कर सकते हैं. आइए इस रेसिपी को बनाने का तरीका जानते हैं.

केले का चीला बनाने के लिए सामग्री

  • 2 केला
  • आवश्यकता अनुसार आटा
  • 1 बड़ा चम्मच घी
  • 1/2 कप दूध
  • 2 बड़े चम्मच शहद

शेफ Jamie Oliver से सीखें घर पर प्रोपर Pizza Base बनाने के टिप्स और ट्रिक्स, हर बाइट में लगेगा क्रिस्प और सॉफ्ट

केले का चीला बनाने का तरीका

  • सबसे पहले केले को धो लें और फिर उसे छील कर ब्लेंडर में डाल दें. अब इसमें दूध डालें और अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें.
  • इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और इसमें शहद मिला लें. अब इस पेस्ट में गेहूं का आटा धीरे-धीरे डालें और अच्छी तरह फेंटें. मीडियम कंसिस्टेंसी का बैटर तैयार करने के लिए आवश्यकता के अनुसार गेहूं का आटा डालें.
  • अब एक नॉन स्टिक पैन लें. इसे थोड़े से घी से चिकना करें और तवे पर एक कडछी भर बैटर डालें और इसे पतला चीला बनाने के लिए राउंड शेप दें. अब दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक सेंक लें.
  • इस चीले को सर्व करने के लिए कटे हुए केले और शहद छिड़क कर परोसें.

Cucumber Lassi: गर्मियों में गले को तर और बॉडी को हाइड्रेटेड रखेगी खीरे से बनी ये लस्सी, नोट कर लें रेसिपी

केले का चीला बनाने के लिए कुछ टिप्स

चीले को स्वादिष्ट बनाने के लिए गार्निशिंग के लिए कुछ कटे हुए अखरोट और बादाम डालें. आपका बनाना चीला बनकर तैयार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Banana Cheela Recipe, Banana Cheela, केले का चीला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com