Homemade Face Pack For Oily Skin: ऑयली स्किन वाले लोगों को अपनी स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है क्योंकि ऐसी स्किन से निपटना कभी-कभी काफी मुश्किल हो जाता है. ऑयली होने के कारण चेहरे पर मुँहासे, दाने, ओपेन पोर्स जैसी कई परेशानियां हो सकती हैं. ऐसे में इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए जरूरी है स्किन की सही केयर. इसके साथ ही स्किन केयर के लिए ऐसी चीजों को चुनना जो आपकी स्किन टाइप को सूट करे और फायदा पहुचाएं. क्योंकि कभी-कभी गलत प्रोडक्ट्स स्किन को और खराब कर सकते हैं. इसलिए आपको ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जो स्किन के ऑयल को कंट्रोल करने में आपकी मदद करें. वैसे तो बाजार में कई प्रोडक्ट मिलते हैं जो स्किन की ऑयलीनेस को कम करने का दावा करते हैं, लेकिन इनका रिजल्ट हमेशा सही हो ऐसा जरूरी नही. ऐसे में आप फेस पर ऑयल को कंट्रोल करने के लिए कुछ चीजें आज़मा सकते हैं. इसके अलावा नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना स्किन के लिए बेहतर होगा.
ऑयली स्किन की समस्याओं से निपटने के लिए घर पर अपना फेस पैक बनाना एक आसान और सरल तरीका है. केमिकल्स का इस्तेमाल किए बिना, DIY फेस पैक का इस्तेमाल ऑयली स्किन से राहत दिलाने और स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. आपका समय और मेहनत बचाने के लिए, हम आपके लिए कुछ बेहतरीन फेस मास्क की लिस्ट लेकर आए हैं. इनकी सबसे अच्छी बात यह है कि इस पैक को बनाने के लिए जिन चीजों का इस्तेमाल किया गया है वो सभी आपके किचन में आसानी से मिल जाएंगे.
घर पर ऑयली स्किन के लिए कैसे बनाएं फेस पैक (Home Remedy Face Pack for Oily Skin)
केले का फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको बस एक कटोरे में आधा केला और दो चम्मच शहद को लेकर अच्छे से मिला लेना है. अब इस मास्क को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं, इसे कम से कम 20-30 मिनट तक लगाकर सूखने दें और फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. बेहतर रिजल्ट के लिए इस पैक को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं.
बेसन और दही का फेस पैक
इस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में एक बड़ा चम्मच बेसन और एक बड़ा चम्मच दही को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर सर्कुलर मोशन में लगाएं. कम से कम 15- 20 मिनट तक इससे मसाज करें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धोलें. बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में एक बार इस मास्क को जरूर लगाएं.
खीरे का फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए खीरे के रस और एक चम्मच दही के साथ मिला लें. इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें, फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट के लिए इस पैक को लगाएं और सूखने पर हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करें. बेहतर रिजल्ट के लिए इस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं.
एलोवेरा जेल और शहद
इस पैक को बनाने के लिए दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में एक बड़ा चम्मच शहद डालकर इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें. अब एस पेस्ट को फेस पर लगाकर लगभग 20 मिनट के लिए सूखने को छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं