विज्ञापन
This Article is From May 23, 2017

10 स्वादिष्ट मिठाइयों को बनाने के तरीके

10 स्वादिष्ट मिठाइयों को बनाने के तरीके
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सर्दियों के समय में तो हर कोई खाना खाने के बाद मीठा खाना पसंद करता है
मिठाई बनाने के लिए चीनी, दूध और खोया ये तीन सामग्रियां चाहिए होती है
गुलाब जामुन त्योहारों के समय में परोसे जाने वाली काफी मशहूर काफी मिठाई ह
मीठा खाना किसे पसंद नहीं होता? सर्दियों के समय में तो हर कोई खाना खाने के बाद मीठा खाना पसंद करता है। और मिठाई बनाने के लिए चीनी, दूध और खोया, ये तीन ऐसी सामग्रियां हैं, जिनके इस्तेमाल से कोई भी मिठाई तैयार की जा सकती है। ख़ासतौर से भारतीय लोगों को गुलाब जामुन और पयस्सम से लेकर कुल्फी तक ने अपना दिवाना बनाया हुआ है। 

सिर्फ यही नहीं, इसे तो भगवान को प्रशाद के रूप में भी चढ़ाया जाता है। गुरूद्वारा में खड़ा प्रसाद, मंदिरों में बूंदी का लड्डू समेत कई मिठाइयां चढ़ाई जाती हैं। अगर आप इन साधारण मिठाइयों के स्वाद से बोर हो चुके हैं, तो आपके लिए लेकर आए हैं कुछ 10 ऐसे प्रकार के विकल्प, जिन्हें आप बनाकर घर आए मेहमानों का दिल जीत सकते हैं। साथ ही पार्टी में स्वीट डिश की तरह परोस सकते हैं। 
 
ladoo
मंदिरों में बूंदी का लड्डू समेत कई मिठाइयां चढ़ाई जाती हैं


1. गुलाब जामुन

शेफः आदित्य बल

खोया और आटे को एक साथ मिलाकर तैयार किया गया गुलाब जामुन डीप फ्राई किया जाता है, जिसे बाद में चाश्मी में भीगोकर परोसा जाता है। त्योहारों के समय में परोसे जाने वाली ये मिठाई काफी मशहूर है।
 
gulab jamun
खोया और आटे को एक साथ मिलाकर तैयार किया गया गुलाब जामुन डीप फ्राई किया जाता है​

2. गाजर का हल्वा

शेफः अख्तर रहमान

देखा गया है कि सर्दियों के मौसम में गाजर का हल्वा खूब पसंद किया जाता है। और अगर इस हल्वे को पाकिस्तानी स्टाइल में बनाया जाए, तो कैसा रहेगा। आप इसे कद्दूकस की गाजर, गाढ़े दूध, नट्स और सोने के वर्क से तैयार कर सकते हैं। 
 
halwa1
सर्दियों के मौसम में गाजर का हल्वा खूब पसंद किया जाता है​

3. संदेश

शेफः नीरू गुप्ता

मुंह में रखते ही घुल जाने वाली ये मिठाई बंगाल में हिट है। इसे पनीर, इलायची और केसर से तैयार किया जाता है। 
 
sandesh
मुंह में रखते ही घुल जाने वाली ये मिठाई बंगाल में हिट है​

4. मोदक

शेफः शिल्पा मोरे

नारियल, गुड़, केसर और जायफल के भरावण मिश्रण से तैयार किए गए मोदक गणेश चतुर्थी के समय काफी पसंद किए जाते हैं। तो चलिए इन्हें घर में ही बनाना ट्राई करते हैं। 
 
modak
नारियल, गुड़, केसर और जायफल के भरावण मिश्रण से तैयार किए गए मोदक गणेश चतुर्थी के समय काफी पसंद किए जाते हैं​

5. आम श्रिखंड

शेफः करन सूरी

हंग कर्ड (मलमल के कपड़े में थोड़े समय के लिए दही को लटकाना) से तैयार होने वाली ये गुजराती की मशहूर डिष आपको भी काफी पसंद आएगी। कुछ ही सामग्री और ढेर सारे स्वाद से बनाएं, ये आम श्रिखंड। इसमें आम मीठी दही में खट्टे आम का स्वाद दे सकते हैं। 
 
mango shrikhand
हंग कर्ड (मलमल के कपड़े में थोड़े समय के लिए दही को लटकाना) से तैयार होने वाली ये गुजराती की मशहूर डिष ​

6. पयस्सम

शेफः किशोर डी रेड्डी

 साउथ इंडिया में खीर को पयस्सम के नाम से जाना जाता है। इस क्रीमी खीर को चावल, दूध, काजू और किशमिश से तैयार किया जाता है। 
 
payasam
 साउथ इंडिया में खीर को पयस्सम के नाम से जाना जाता है।

7. काजू की बर्फी

शेफः नीरू गुप्ता

बचपन में हम सबकी पसंदीदा काजू की बर्फी अब घर पर बनानी हुई आसान। आप इसे काजू, दूध और चांदी के वर्क के इस्तेमाल से तैयार कर सकते हैं। कई लोग तो इसे त्योहारों पर भेंट के रूप में भी देते हैं।
 
barfi
 हम सबकी पसंदीदा काजू की बर्फी अब घर पर बनानी हुई आसान

8. शाही टुकड़ा

शेफः मारुत सिक्का

भारत में आने वाले मेहमान इसे दूध और शहद का मिश्रण कहते हैं। मारुत सिक्का ने इस अवधी डिश को केसर का स्वाद दिया है। 
 
shahi tukda
भारत में आने वाले मेहमान इसे दूध और शहद का मिश्रण कहते हैं​

9. फिरनी

शेफः विक्की रतनानी

दूध से तैयार होने वाली एक और डिश। इसे लोग रमज़ान और ईद के समय बनाना पसंद करते हैं, जिसे ठंडा करके मिट्टी के कसूरे में परोसा जाता है।
 
phirni 625
दूध से तैयार होने वाली एक और डिश​

10. कुल्फी

शेफः नीरू गुप्ता

क्रीमी दूध में आम का स्वाद देकर इसे मोल्ड्स में जमाया जाता है। इसे आप खाने के बाद या पार्टी में परोस सकते हैं।
 
kulfi
क्रीमी दूध में आम का स्वाद देकर इसे मोल्ड्स में जमाया जाता है
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: