Weight loss: मोटापा कम करने के उपाय और पेट की चर्बी (Belly Fat) घटाने के नुस्खे आज के समय में बहुत से लोग तलाश रहे हैं. वजन कम करने के लिए अपनी डाइट (Diet) में हरी बींस (Green Beans) शामिल करने से आपको फायदे मिल सकता है. हेल्दी तरीके से वजन कम करने के लिए आपको दो चीजों पर ध्यान देना होगा. पहली सही आहार जोकि वेट लॉस डाइट प्लान (Weight loss Diet Plan) को फॉलो करके आप कर सकते हैं और दूसरा सही व्यायाम यानी वेट लॉस एक्सरसाइज (Weight loss Exercise). वजन कम करने के लिए डाइट का मतलब यह बिलुकल नहीं कि आप खाना कम कर दें या भूखे रहें. वेट लॉस डाइट से मतलब है संतुलित आहार लेना. हरी बींस (Green Beans) को डाइट में शामिल करने से मोटापा और पेट की चर्बी तो कम होगी ही साथ ही हड्डियों (Bones) के लिए भी यह काफी फायदेमंद है. हम यहां बता रहे हैं कि हरी बींस कैसे घटा सकती है अपना वजन और पेट पर जमी वसा...
Weight Loss: तेजी से वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 4 सॉस, असर देख हो जाएंगे हैरान!
Weight Loss Tip: सेब घटा सकता है मोटापा, तेजी से वजन घटाने के लिए खाएं ये सुपरफूड्स...
हरी बींस ऐसे घटाएगी पेट की चर्बी
- वजन घटाने के लिए डाइट में बदलाव कर रहे हैं तो पेट का ख्याल रखने वाली डाइट को चुनना होता है. बींस का सेवन करने से पाचन तंत्र की समस्याएं ठीक होने के साथ जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं. गैस, अपच जैसी परेशानी रहती है तो वजन घटाना बहुत मुश्किल हो सकता है. हरी बींस को वजन घटाते समय जरूर शामिल करना चाहिए.
Side Effects Of Guava: अमरूद खाने के होते हैं ये नुकसान, बरतें सावधानी, हो सकती हैं कई बीमारियां
Dietary Habits: पेट में गुड बैक्टीरिया बढ़ाने के साथ, पाचन को इन फूड्स से करें दुरुस्त
- हरी बींस में कैल्शियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ए और विटामन के पाया जाता है जो शरीर को पोषक देने का काम करती है. हरी बींस में फाइबर, कार्बोहाइड्रेट और आयरन भी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है जो शरीर के लिए सबसे जरूरी होते हैं.
- हरी बींस में पर्याप्त मात्रा में फाइबर के साथ जरूरी विटामिन, प्रोटिन, कैल्शियम और आयरन जैसे पोषक तत्व पाये जाते हैं. वजन घटाने और मजबूत मसल्स के लिए जरूरी ओमेगा-3 फैटी एसिड भी हरी बींस में पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. जो वजन घटाने के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.
Benefits Of Amla: गुणों की खान है आंवला, सर्दियों में करेंगे सेवन, तो डायबिटीज भी होगा कंट्रोल!
- वजन घटाने के लिए इम्यून सिस्टम और मेटाबॉलिज्म बेहतर होना चाहिए. हरी बींस में पाये जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट से शरीर का इम्यून सिस्टम ठीक होने के साथ मेटाबॉलिज्म भी बेहतर होता है.
- जब आप वजन घटाने का काम करते हैं तो उस समय सबसे ज्यादा खतरा मसल्स के कमजोर होने का भी रहता है. वजन घटाने वाली डाइट के साथ जरूरी पोषक वाली डाइट की भी जरूरत होती है उस समय, जब आप वजन घटाने का काम करें तो हरी बींस को जरूर डाइट में शामिल करें.
Weight Loss: ये 3 स्वादिष्ट अंडा रेसिपी से घटाए वजन और Belly Fat
- हरी बींस में पाया जाने वाला कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है. हड्डियों की मजबूती के लिए विटामिन ए और विटामिन के की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. हरी बींस में विटामिन ए, विटामिन के सहित सिलिकॉन भी पाया जाता है जो हड्डियों को कमजोर नहीं होने देता है.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Apple Side Effects: सेब खाने से होते हैं कई नुकसान! बढ़ सकता है ब्लड शुगर, हार्ट के लिए भी खतरनाक
Weight Loss Juice: वजन कम करने का सबसे आसान तरीका, ये जूस गायब करेगा पेट की चर्बी!
Constipation: पेट में कब्ज से तुरंत राहत दिलाएंगे ये 6 फूड्स, दर्द से मिलेगा छुटकारा
Low Salt Diet: कम नमक खाना भी हो सकता है खतरनाक, बन जाएंगे डाइबिटीज के रोगी!
Weight Loss: पेट की चर्बी कैसे कम करें? जानें मोटापा कम करने के लिए डाइट डिप्स और उपाय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं