Twinkle Khanna: बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपने ब्लॉग्स (Twinkle Khanna Blog) के कारण काफी चर्चा में हैं. हाल में ट्विंकल ने एक वेबसाइट के लिए एक ब्लॉग लिखा है जिसमें उन्होंने प्याज (Onion) की बढ़ती कीमतों पर मजे लेते हुए कहा कि प्याज एवोकाडो (Avocado) है और 5 बिना प्याज वाली रेसिपी (Recipe Without Onion) भी शेयर कर दीं. ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा मेरा यह हफ्ता एक वेबसाइट के लिए बीता है. "हालांकि मैंने अपने कॉलेज के ज्यादातर सालों में अकाउंट्स की पढ़ाई की है, लेकिन गृह विज्ञान वह है जो मैंने पिछले 19 सालों में हासिल किया है. उन्होंने आगे लिखा कि स्वाभाविक रूप से कम खर्च करने वाली होने से जब मैं घरेलू बजट को संतुलित करने की कोशिश कर रही होती हूं तो, मैं इन नियमों को सख्ती से लागू करती हूं. जब प्याज की कीमतें (Onion Prices) दिन के उजाले में लूट की तरह बढ़ने लगीं, मैंने फिर से अपने घर में साइंस स्किल को लागू किया. उन्होंने एक वेबसाइट के लिए लिखे ब्लॉग में बिना प्याज से बनने वाली 5 रेसिपी भी शेयर की हैं. जिनमें पाव भाजी (Pav Bhaji), चिकन करी (Chicken Curry), राजमा (Beans), बैगन का भर्ता (Brinjal) और मटन कीमा (Mutton Mince) हैं.
जान्हवी कपूर का फिर दिखा पंजाबी जायके से प्यार, 'धड़क' एक्ट्रेस ने लिया शानदार दालमखनी का मजा
Cardamom: हरी और काली इलायची में से स्वास्थ्य के लिए कौन सी है ज्यादा फायदेमंद, जानें इनके गजब फायदे
उन्होंने ब्लॉग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बयान पर तंज कसा. उन्होंने लिखा है कि शुक्र है कि निर्मला ने फ्रांस की महारानी मैरी एंतोने की तरह यह नहीं कहा, 'अगर प्याज नहीं है तो कांदा भजिया खाओ'. अक्सर समाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने वाली एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) इस बार प्याज को एवोकाडो बताने पर चर्चा में हैं. हाल में ट्विंकल ने अपना ऐसा ही ब्लॉक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ट्विंकल ने ट्विटर अपने इस ब्लॉग को शेयर करते हुए प्याज की तुलना काफी महंगे मिलने वाले फल अवाकाडो से की है. साथ ही ट्विंकल ने 5 ऐसी रेसिपी भी शेयर की हैं जो बिना प्याज के बनाई जा सकती हैं.
Celebrity Secret: खुल गया आलिया भट्ट की दमकती त्वचा का राज, निकला इतना सरल!
अकसर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) एक बार फिर से चर्चा में है. ट्विटर (Twitter) पर वह ज्यादातर तंज को चुटीले अंदाज में पेश करती है. हाल में ट्विंकल ने अपना ऐसा ही ब्लॉग सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बढ़ते प्याज के दामों को लेकर उन्होंने एक ब्लॉग शेयर किया है. ट्विंकल खन्ना ने अपने करियर में बहुत कम फिल्में की हैं. वह अब उम्दा राइटर और इंटीरियर डिजाइनर हैं. अक्षय और ट्विंकल की शादी को 16 साल हो चुके हैं. उनका एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा है.
#WeightLoss: यहां देखें परिणीति चोपड़ा की After-Before तस्वीरें, जानें उनकी डाइट के सीक्रेट
उन्होंने लिखा कि लिखती हैं कि मैंने इस दुविधा से निकलने के लिए अपने जैन दोस्तों की भी मदद मांगी और कहा कि क्या वह कुछ ऐसी डिश के बारे में बता सकते हैं कि जिसमें प्याज का इस्तेमाल नहीं होता हो. वह सभी मेरे इस सवाल पर हंसने लगे लेकिन मैंने गूगल कि सहायता से ऐसी खाने की रेसिपी ढूंढी जिसमें हम बिना प्याज लहसुन के टेस्टी खाना बना सकते हैं. तो उन्होंने इन रेसिपी में पाव भाजी, चिकन करी, राजमा, बैगन का भर्ता और मटन कीमा के नाम अपने फैंस को सजेस किए.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Celebrities Diet Plan: सुनील शेट्टी के फिटनेस सीक्रेट, डाइटिंग नहीं जरूरी, खूब खाते हैं चावल
अनुष्का शर्मा का मनपसंद खाना आखिर क्या है....जानने के लिए जरूर पढ़े
Winter Diet: टमाटर, अनार और गाजर का जूस स्किन के लिए है कमाल! रोजाना करें सेवन
गोल-मटोल एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा कैसे हो गई स्लिम-ट्रीम, जानिए
Weight Loss: सुबह की ये गलतियां बढ़ा सकती हैं आपका मोटापा, होंगे ये नुकसान, रहें सावधान!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं