Skin Care Tips: इन चीजों को खाने से होते हैं चेहरे पर पिंपल, ये घरेलू नुस्खे मुंहासे और पिंपल से दिलाएंगे राहत!

Skin Care Tips: क्या आपके चेहरे पर भी हर दूसरे दिन पिंपल हो जाते हैं? कई लोग तो पिंपल (Pimple) होने की वजह से घर से बाहर भी नहीं निकलते, यह समस्या ज्यादातर नई कम उम्र के लोगों को होती है जिनमें 20 साल से 40 साल तक के लोग शामिल हो सकते हैं. इनसे निजात पाने के लिए वह हर संभव नुस्खा (Remedies) और इलाज (Treatment) अपनाते हैं.

Skin Care Tips: इन चीजों को खाने से होते हैं चेहरे पर पिंपल, ये घरेलू नुस्खे मुंहासे और पिंपल से दिलाएंगे राहत!

Skin Care Tips: तेल और घी खाने से हो सकते हैं पिंपल.

खास बातें

  • ज्यादा तेलीय चीजों के सेवन हो सकते हैं पिंपल.
  • पिंपल से बचने के जानिए घरेलू उपाय.
  • क्या खाने से हो सकते हैं चेहरे पर पिंपल.

Skin Care Tips: क्या आपके चेहरे पर भी हर दूसरे दिन पिंपल हो जाते हैं? कई लोग तो पिंपल (Pimple) होने की वजह से घर से बाहर भी नहीं निकलते, यह समस्या ज्यादातर नई कम उम्र के लोगों को होती है जिनमें 20 साल से 40 साल तक के लोग शामिल हो सकते हैं. इनसे निजात पाने के लिए वह हर संभव नुस्खा (Remedies) और इलाज (Treatment) अपनाते हैं. कील-मुंहासे (Pimples) वो स्किन से संबंधित वो अवस्था है जिसमें चेहरे पर काले या लाल रंग के दाने जैसे हो जाते हैं. इन्हें दबाना ठीक नहीं होता, क्योंकि इसके बाद चेहरे पर गहरे दाग-धब्बे बन जाते हैं जिनसे छुटकारा पाना और भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में चेहरे पर निशान तक पड़ जाते हैं. कहीं आपकी खाने-पीने से जुड़ी आदतें (Eating Habits), तो मुंहासों को न्यौता तो नहीं दे रही! अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो इस बात का जवाब तलाशते है कि कैसे मुंहासों को हमेशा के लि‍ए दूर कि‍या जा सकता है (How To Remove Pimples Naturally). अगर आप पिम्पल का इलाज, मुंहासों के घरेलू उपचार (Remedies For Pimples), पिम्पल के निशान हटाने, पिम्पल से छुटकारा कैसे पाएं जैसे सवालों में घि‍रा खुद को पाते हैं तो यह लेख आपके काम का है.

कब्ज, गैस, पेट दर्द के साथ हार्ट, स्किन और बालों के लिए रामबाण हैं ये 3 मुरब्बे! और भी कई फायदे

हमने आपके लिए तलाशे हैं कुछ ऐसे नुस्खे जो सिर्फ पिम्पल से ही नहीं उनके दाग-धब्बों (Get Rid of Acne Marks) से भी आपको छुटकारा दिला सकते हैं. ऑयली स्किन वाले (Oily Skin) लोगों के साथ तो दानों की समस्या बार बार लौट कर आती है. क्या आप जानना चाहते हैं कि क्या खाने से हो सकते हैं पिम्पल तो यहां पढ़िए.. अगर आप अपने चेहरे पर होने वाली इस समस्या (Pimple Problem) से खुद को बचाए रखना चाहते हैं तो इससे बचाव के नुस्खे भी जानिए.. 

pimple acne
Skin Care Tips: आपकी खाने की आदत की वजह से हो सकते हैं कील-मुंहासे

ट्विंकल खन्ना ने शेयर की चुकंदर टिक्की की हेल्दी रेसिपी, लिखा.. अक्षय कुमार, मलाइका अरोड़ा और सोनाली बेंद्रे के...

पिम्पल होने के कारण | Pimple Causes

1. हम जरा सा सिरदर्द होने पर भी दवाई खा लेते हैं. दवाईयों के ज्यादा सेवन से भी पिंपल्स हो सकते हैं. इसके अलावा हार्मोनल इनबैलेंस भी पिंपल्स होने का एक बड़ा कारण है. महिलाओं में पिम्पल होने की संभावना ज्यादा हो सकती है.

2. जो चीजें शरीर का एकदम से गर्म कर देती हैं ये जिनका ताप शरीर में काफी देर तक रहता है उनके सेवन से भी पिम्पल हो सकते हैं. ऐसे चीजों में नॉनवेज के साथ और भी कई चीजें हो सकती हैं.  

ये 3 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां कम करेंगी बढ़ती उम्र का असर...

3. कई लोग मानते हैं कि ज्यादा तेलीय चीजें खाने से भी पिम्पल होते हैं इनमें तेल, घी और कई तरह के जंक फूड शामिल हैं.

5hkmra3oHow To Care Skin: ज्यादा तेलीय चीजें, जंक फूज खाने से भी पिम्पल हो सकते हैं 

4. धूम्रपान हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है. धूम्रपान का ज्यादा सेवन करने से भी पिम्पल हो सकते हैं. 

5. आप अक्सर जंक फूड्स का सेवन करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि यह आपके चेहरे के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं.


पिंपल्स, मुंहासे या दानों को कैसे करें दूर, यहां हैं घरेलू नुस्खे 


सामग्री - Ingredients


नींबू का जूस
एक चम्मच शहद

10 सेकेंड में अंडा छीलने का ये तरीका, हो रहा है वायरल, 30 लाख से ज्‍यादा बार देखा गया Video

 
फैसपैक बनाने का तरीका (Method)
 

1. शुरुआत के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें नींबू का जूस डाल लें. 

2. इसके बाद इसमें शहद मिलाएं. दोनों चीजों को अच्छी तरह मिल लें.

3. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर और पिंपल्स वाली त्वचा पर लगा लें. तकरीबन 15 मिनट तक इसे त्वचा पर रहने दें.

4. सूख जाने के बाद हल्के गर्म पानी से साफ कर लें.

(अस्वीकरण: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता).

और खबरों के लिए क्लिक करें

डायबिटीज में कैसे करें ब्लड शुगर को कंट्रोल? कैसे भिंडी का पानी कर सकता है कमाल...

गुणों की खान ये 5 चीजें हैं कैंसर से बचाव के लिए रामबाण! डाइट में शामिल कर बीमारियों को रखें दूर 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तेजी से वजन घटाने में इंटरमिटेंट फास्टिंग कमाल! मोटापा कम करने के साथ और भी हैं कई गजब फायदे