Sharad Navratri Festival 2019: अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि शरद नवरात्रि 2019 कब हैं (When is Sharad Navratri 2019) , तो हम आपको बता देते हैं कि इस साल शरद नवरात्र 29 सितंबर 2019 से शुरू होंगे. नवरात्रि का संस्कृत में मतलब होता है नौ रातें. पूरे भारत में लोग नवरात्रि के इन नौ दिनों के अवसर को बेहद ही उत्साह के साथ मनाते हैं. शरद नवरात्रि (Sharad Navratri 2019) को अक्टूबर नवरात्रि, नवरात्र स्थापना, शाकम्भरी नवरात्रि भी कहते हैं. तो अगर आप यह जानना चाहते हैं कि नवरात्रि कब है 2019 तो जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं यह इसी महीने के अंत में है. इस लेख में हम आपको बताएंगे नवरात्रि के शुभ मुहूर्त और तिथि के बारे में. इसके साथ ही साथ आपके दोस्तों से साझा करने के लिए नवरात्रि के संदेश (Navratri 2019 SMS) भी इस लेख में मिलेंगे. नवरात्रि के दौरान लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. तो नवरात्रि के शुभ मुहूर्त में दोस्तों को शुभ संदेश (Navratri 2019 SMS) भेजने में किसी तरह की देर न हो... इसमे हम करेंगे आपकी मदद. नवदुर्गा 2019 में भी हमेशा की तरह आराध्य हैं. सन 2019 में नवरात्रि कब है का जवाब तो आप पा ही चुके हैं अब हम आपको बताते हैं कि यह कब तक रहेगी. शरद नवरात्रि 2019, 29 सितंबर से शुरू होकर 8, अक्टूबर, 2019 को दुर्गा विसर्जन यानी विजय दशमी तक मनाई जाएगी. नवरात्रि के शुभ मुहूर्त के बारे में जानकर आप पूजा को सही समय पर सम्पन्न कर सकते हैं. वहीं नवरात्रि SMS भेजकर दोस्तों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Happy Navratri 2019: नवरात्रि पर भेजें शुभकामना संदेश, SMS और फोटोज
शरद नवरात्रि नौ दिनों तक चलते हैं. इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों (Maa Durga) को पूजा जाता है. यह नौ रूप हैं - शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, देवी कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री. इन दिनों भक्त एक दूसरे को शुभकामनाएं और शुभ संदेश देते हैं. फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग मां दुर्गा के प्रति अपना आदर भी जाताते हैं. ऐसा नवारात्रि के संदेश और मैसेज शेयर कर करते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप मां के प्रति अपना स्नेह और दोस्तों को इन संदेशों (Navratri Image, Navratri Messages, SMS, Status, Wishes), विशेज और स्टेटस से शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
Ram Navami 2019: तिथि, महत्व, कंजक पूजा विधि और पारंपरिक भोग व आहार
मां दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका
जीवन सदा हंसता मुस्कुराता रहे
इसलिए प्रेम से बोलो जय माता दी
शुभ नवरात्रि
मां भरती झोली खाली
मां अम्बे वैष्णों वाली
मां संकट हरने वाली
मां विपदा मिटाने वाली
मां के सभी भक्तों को
नवरात्रि की शुभकामनाएं
ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते !!
Happy Navratri 2019
Happy Navratri 2019: नवरात्रि में लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजते हैं.
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
शुभ नवरात्रि
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः
Happy Navratri 2019
Navratri 2019: मां दुर्गा को नवरात्रि में कैसे करें प्रसन्न, किन खास चीज़ों लगाएं भोग
शरद नवरात्रि 2019 की तिथियां और शुभ मुहूर्त | Sharad Navratri 2019 Dates and Shubh Muhurt
नवरात्रि दिन 1 : प्रतिपदा : माँ शैलपुत्री पूजा : घटस्थापना : 29, सितंबर 2019 (रविवार)
नवरात्रि दिन 2 : द्वितीया : माँ ब्रह्मचारिणी पूजा : 30, सितंबर 2019 (सोमवार)
नवरात्रि दिन 3 : तृतीया : माँ चंद्रघंटा पूजा : 1, अक्टूबर 2019 (मंगलवार)
नवरात्रि दिन 4 : चतुर्थी : माँ कुष्मांडा पूजा : 2, अक्टूबर 2019 (बुधवार)
नवरात्रि दिन 5 : पंचमी : माँ स्कंदमाता पूजा : 3, अक्टूबर 2019 (गुरुवार)
नवरात्रि दिन 6 : षष्ठी : माँ कात्यायनी पूजा : 4, अक्टूबर 2019 (शुक्रवार)
नवरात्रि दिन 7 : सप्तमी : माँ कालरात्रि पूजा : 5, अक्टूबर 2019 (शनिवार)
नवरात्रि दिन 8 : अष्टमी : माँ महागौरी : दुर्गा महा नवमी पूजा (दुर्गा महा अष्टमी पूजा) : 6, अक्टूबर 2019 (रविवार)
नवरात्रि दिन 9 : नवमी : माँ सिद्धिदात्री : नवरात्रि पारणा : 7, अक्टूबर 2019 (सोमवार)
नवरात्रि दिन 10 : दशमी : दुर्गा विसर्जन (विजय दशमी) : 8, अक्टूबर 2019 (मंगलवार)
Navratri 2019: नवरात्रि व्रत के दौरान ये स्पेशल रेसिपीज़ बनाकर बच्चों को दें सरप्राइज़
शदर नवरात्रि का महत्व | Importance Of Shardiya Navratri 2019
नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा के भक्त पूरे रीति-रिवाज के साथ उपवास करते हैं. यह हिन्दू पर्व देवी दुर्गा के 9 अवतारों को समर्पित हैं. हिन्दू इन दिनों दुर्गा और शक्ति के अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं. नवदुर्गा के विभिन्न रूपों को प्रसन्न करने के लिए खास तरह से पूजा की जाती है. हिन्दुओं के लिए नवरात्रि का बहुत महत्व हैं ऐसा माना जाता है कि इस दौरान देवी दुर्गा अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए स्वर्ग से आती हैं. यहां देवी दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा की जाती है, नवरात्रि के हर दिन एक अलग भोग या प्रसाद बनाया जाता है ताकि मां दूर्गा का आशीर्वाद उन्हें मिल सके.
Navratri 2019: हेल्दी और टेस्टी ट्रेडिशन, इस नवरात्रि इन लज़ीज फलाहार का उठाएं लुत्फ
नवरात्रि 2019 : क्या बनांए भोग में | Navratri Bhog And Prasad
माना जाता है कि नवरात्र में मां दुर्गा धरती पर आती हैं. धरती को मां दुर्गा का मायका माना जाता है. इसलिए ही घर आई बेटी को अच्छा भोजन, आहार और श्रृंगार अर्पित किया जाता है. तो चलिए जानते हैं कि इन नौ दिनों में मां दुर्गा को क्या क्या भोग लगाया जाना चाहिए.
नवरात्रि में मां दुर्गा को किस दिन, क्या लगाएं भोग (Nine Different Types Of Bhog In Navratri)
मां शैलपुत्री - नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री को कुट्टू यानी शैलअन्न का भोग लगाया जाता है.
मां ब्रह्मचारिणी - नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को दूध और दही का भोग लगाया जाता है.
मां चंद्रघंटा - नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा पर रामदाना का भोग लगाया जाता है.
मां कूष्माण्डा - नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्माण्डा की पूजा की जाती है. इन्हें पेठे का भोग लगाया जाता है.
मां स्कन्दमाता - नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कन्दमाता की आराधना की जाती है, जिन्हें जौ-बाजरे का भोग लगाया जाता है.
मां कात्यायनी - नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी का पूजन करें और इन्हें लौकी का भोग लगाएं.
मां कालरात्रि - नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की आराधना की जाती है, इन्हें काली मिर्च, कृष्णा तुलसी या काले चने का भोग लगाते हैं.
मां महागौरी - नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी को साबूदाना अर्पित किया जाता है.
मां सिद्धिदात्री - नवमी पर मां सिद्धिदात्री को आंवले का भोग लगाया जाता है.
Chaitra Navratri 2019: इस बार नवरात्रि में ट्राई करें ये 6 दिलचस्प व्यंजन
Happy Navratri 2019!
और खबरों के लिए क्लिक करें.
क्या केला खाने से कब्ज दूर होती है? जानिए इस पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय
हाइपोटेंशन क्या है, उच्च रक्तचाप के उपचार और हाई बीपी को कंट्रोल करने वाले 5 फूड
Indian Cooking Tips: शाम की चाय के साथ सर्व करें मसाला पूरी, देखें वीडियो
Weight Loss: वजन घटाना है तो अपनाएं खाने से जुड़े ये 5 हेल्दी टिप्स
Benefits of Soybean: हाई प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन के 6 फायदे, सेहत को देता है नई किक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं