Chutney Recipe: भारतीय आहार (Indian food) में कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर स्वादिष्ट भोजन शामिल होता है. सेहत और स्वाद का बेजोड़ संगम होता है भारतीय आहार में. इसमें फल, सब्जियां, जड़ी-बूटियां और मसालों का जायकेदार तरीके से इस्तेमाल किया जाता है. भारतीय रसोई में हमेशा अचार और चटनी के लिए जगह होती है. वो कहते हैं न जिसका कुछ न हो सके उसकी या तो चटनी बना लो या अचार. तो भई भारतीय किचन में चटनी और अचार की बहुत सी वैराइटी मिल जाती हैं. इमली की चटनी (Chutney tamarind), धनिए की चटनी (Coriander Chutney) टमाटर, नींबू, आम, लहसुन, नारियल और पुदीने की चटनी खूब पसंद की जाती है. इनमें से ज्यादातर चटनियां आपने चखी ही होंगी. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी चटनी के बारे में जो इन सबसे अलग है. हम बात कर रहे हैं मेथी दाना चटनी (Fenugreek Seeds Chutney) की. मेथी दाना (Methi Dana) से तैयार यह चटनी आपकी सेहत के लिए भी अच्छी है और बनाने में भी आसान है.
Fenugreek Water For Diabetes: कैसे करें मेथी दाना से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल
Fenugreek Leaves: हरी मेथी के 6 चमत्कारिक फायदे, जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी
मेथी के फायदे | Fenugreek Seeds Benefits
मेथी की चटनी भी डायबिटीज के रोगियों के लिए नाश्ते में शामिल की जा सकती है. मेथी (Fenugreek seeds) में एंटीडायबिटिक गुण होते हैं. इनमें लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) होता है. जीआई एक ऐसा स्कोर होता है जो कार्बोहाइड्रेट्स से संबंधित होता है. क्योंकि कार्ब्स आपके ब्लड शुगर लेवल को प्रभावित करता है. कम जीआई वाले खाद्य पदार्थ ब्लड में शुगर को आसानी से पहुंचने नहीं देते.
Methi For Weight Loss: मेथी के पत्ते करेंगे वजन कम, जानें कैसे
इसके अलावा अगर आप वजन कम करना चाह रहे हैं तो भी यह आपकी मदद करेगी. वजन कम करने के लिए भोजन में (Weight loss diet) में मेथी को शामिल कर आप तेजी से वजन कम कर सकते हैं. असल में मेथी के बीज भूख को दबाने में मदद करते हैं.
Flavour Boosters: अपने किचन में शामिल करें ये 5 तरह की आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी
मेथी दाना चयापचय और पाचन को बढ़ावा देने में मदद करता है. डीके प्रकाशन की किताब "हीलिंग फूड्स' के अनुसार "मेथी के बीज श्लेष्मा (गम जैसे) (Mucilaginous (gum-like) फाइबर का एक अच्छा स्रोत होते हैं, जो कि पाचन-तंत्र को मुक्त-रेडिकल क्षति से बचाता है. एक टॉनिक और एंटीऑक्सिडेंट, मेथी के बीज भी चयापचय को बढ़ावा देने में मदद करते हैं." अपने आहार में मेथी के बीजों को शामिल करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि उन्हें पानी में मिलाकर अगली सुबह खाली पेट इसका सेवन करें.
Methi Ka Ladoo For Diabetes: सर्दियों की यह मिठाई करेगी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल, जानें कैसे...
अगर आप यह चटनी केवल स्वाद को बढ़ाने के लिए बना रहे हैं तो आप इसमें हल्का सा शुगर एड कर सकते हैं, क्योंकि मेथी के बीज जरा कड़वे होते हैं. तो चलिए जल्दी से देखते हैं मेथी की चटनी बनाने की यह आसान रेसिपी -
और खबरों के लिए क्लिक करें.
Healthy Breakfast Recipes : कैसे बनाएं स्वादिष्ट उपमा, जानें उपमा बनाने के 3 आसान तरीके
ब्रेकफास्ट और लंच बॉक्स के लिए फटाफट तैयार करें यह बेसन टोस्ट, देखें वीडियो
अगर आप भी Weight Loss Diet पर हैं तो ट्राई करें यह प्रोटीन-रिच मूंगदाल
Cooking Tips: 4 चीजों से तैयार यह Protein-Rich Sandwich कम करेगा वजन!
Healthy Breakfast Tips: पोहे में बादाम और क्रेनबेरी डालकर उसे दें हेल्दी ट्विस्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं