विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2019

Teachers Day 2019 Recipe : टीचर्स डे पर अपने गुरु को दें यह स्पेशल गिफ्ट, शेयर करें यह मैसेज और Quotes

Teachers' Day 2019: आज टीचर्स डे 2019 है. हर साल शिक्षक दिवस (Teachers' Day) 5 सितंबर को मनाया जाता है. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli radhakrishnan) भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे. उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस (Teachers Day) के तौर पर मनाया जाता है.

Teachers Day 2019 Recipe : टीचर्स डे पर अपने गुरु को दें यह स्पेशल गिफ्ट, शेयर करें यह मैसेज और Quotes
Teachers Day 2019 : आज अपने टीचर को सरप्राइज देने के लिए घर पर बनाएं चॉकलेट.

Teachers Day 2019 : आज टीचर्स डे 2019 है. हर साल शिक्षक दिवस (Teachers' Day) 5 सितंबर को मनाया जाता है. आज गूगल (Google) ने भी डूडल (Google Doodle) बनाकर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को जन्मदिन पर सम्मानित किया है. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli radhakrishnan) भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे. उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस (Teachers Day) के तौर पर मनाया जाता है. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर (5 September) 1888 को हुआ था. सर्वपल्ली दो बार देश के उपराष्ट्रपति रहे. आज डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन  (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) की 132वीं जयंती है. और इस दिन को सभी छात्र और शिक्षक मना रहे हैं टीचर्स डे के तौर पर. इस मौके पर छात्र अपने शिक्षकों को ग्रीटिंग कार्ड्स, टीचर्स को विश करने के लिए कोट्स और मैसेज शेयर करते हैं. तो अगर आप भी अपने फेसबुक, व्हट्एप या इंस्टाग्राम पर टीचर्स डे के मैसेज (teacher day message) शेयर करना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं आपको इस समय पसंद किए जा रहे कुछ मैसेज, शायरी और कोट्स 

Ganesh Chaturthi 2019: गणेश चतुर्थी के मौके पर मोदक को दें थोड़ा ट्विस्ट, ट्राई करें ये रेसिपीज

d2ul6l2o

Teachers Day 2019 : सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस (Teachers Day) के तौर पर मनाया जाता है.

टीचर्स डे पर खास विश, मैसेज, कोट्स और शायरी | Happy Teachers Day Wishes, Messages, Shayri & Quotes 2019

गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय। 
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय
Happy Teachers Day 2019

गुरु समान दाता नहीं, याचक शीष समान।
तीन लोक की सम्पदा, सो गुरु दीन्ही दान॥
Happy Teachers Day 2019

गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं मैं, 
मोल होवे है कीमत हीरे-मोती की
गुरु तेरे उपकार मुझपर हैं अनमोल
Happy Teachers Day 2019

शिक्षक ही एक सफल राष्ट्र का निर्माण करते हैं
कुमति कीच चेला भरा, गुरु ज्ञान जल होय।
जनम-जनम का मोरचा, पल में डारे धोया॥
Happy Teachers Day 2019

Ganesh Chaturthi 2019: प्रसाद के लिए घर पर फटाफट शीरा कैसे बनाएं, देखें वीडियो

अपने टीचर को सरप्राइज देने के लिए कैसे घर पर बनाएं चॉकलेट | How to Make Homemade Chocolate

अगर आप अपने टीचस को कुछ खास गिफ्ट देना चाहते हैं तो क्यों न इस बार उन्हें अपने हाथों से बनी चॉकलेट गिफ्ट की जाए. जरा सोचिए आपके हाथों से लिखे अक्षरों और नोट्स में जमकर कमियां निकाले वाले टीचर जब यह परफेक्टली बनी हुई चॉकलेट खाएंगे तो तारीफ करे बिना नहीं रह पाएंगे. चॉकलेट की यह दिलचस्प रेसिपी आप जैसे चॉकलेट लवर्स के लिए ही है. जी हां, अगर अब आप भी होममेड चॉकलेट अपने टीचर को खिलाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं. घर पर ढेर सारी चॉकलेट बनाकर रख लें और जब भी आपका मन मीठा खाने का करें तो चॉकलेट को फ्रिज में से निकालकर खा सकते हैं.

होममेड चॉकलेट को बनाने के लिए सामग्री: इसे बनाना काफी आसान है, 30 मिनट में तैयार होने वाली इस चॉकलेट को बनाने के लिए आपको सेमी स्वीट चॉकलेट, वनीला, दूध और नट्स की जरूरत होती है.

बदल रहा है मौसम, खाने में शामिल करें गुड़, होंगे ये 5 फायदे

रेड वाइन के फायदे जानते हैं आप? इस अंग के लिए है फायदेमंद


होममेड चॉकलेट रेसिपी : Homemade Chocolate Recipe

होममेड चॉकलेट की सामग्री 

160 ग्राम सेमी स्वीट चॉकलेट
2 टेबल स्पून दूध
1/2 कप नट्स, टुकड़ों में कटा हुआ
1 टी स्पून वनीला/आमंड एसेंस
ग्रीस प्लेट चॉकलेट रखने के लिए

324eqqb8

Teachers Day 2019 Recipe : इस शिक्षक दिवस अपने टीचर को होममेड चॉकलेट गिफ्ट करें. 

होममेड चॉकलेट बनाने की वि​धि

1. एक पैन में चॉकलेट और दूध डालें.
2. एक बड़े पैन में पानी उबाल लें और आंच को बंद कर दें.
3. तुंरत चॉकलेट वाले पैन को इस गर्म पानी के ऊपर रख दें और धीरे-धीरे इसे चलाएं जल्दी ही चॉकलेट पिघलने लगेगी.
4. जब यह मिश्रण अच्छे से मिल जाए तो पैन को हटा लें.
5. इसमें वनीला एसेंस मिलाएं.
6. इसमें नट्स मिलाएं और चम्मच भरकर इस मिश्रण को ग्रीस प्लेट में डाले और इसे सेट होने दें.

Benefits of Sprouting: स्प्राउट्स के फायदे क्या है? जरूर पढ़ें

इस मॉनसून यह चार फूड आइटम खाने से करें परहेज

Happy Teachers Day 2019

और खबरों के लिए क्लिक करें.

Pre-Workout Diet: वर्कआउट करने से पहले क्या खाएं कि तेजी से कम हो वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com