विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2019

Happy Karwa Chauth 2019: आज है करवाचौथ, साथी को दें ये Special Gift, लंबी होगी रिश्ते की उम्र, बढ़ेगा प्यार...

Happy Karwa Chauth 2019: करवा चौथ के दिन पार्टनर को क्या खास गिफ्ट दें (Karva Chauth Special Gift). आपने कई लोगों को करवा चौथ की शुभकामनाएं (Karva Chauth wishes) भेजी होंगी, साथ ही करवा चौथ की फोटो, स्टेटस (Karva Chauth Images, Status, Photos) भेजकर भी खुशी जाहिर की होगी. पार्टनर क्या दें गिफ्ट ये रेसिपी गिफ्ट.

Happy Karwa Chauth 2019: आज है करवाचौथ, साथी को दें ये Special Gift, लंबी होगी रिश्ते की उम्र, बढ़ेगा प्यार...
Happy Karwa Chauth 2019: करवाचौथ पर अपने साथी को दें ये Special Gift

Happy Karwa Chauth: करवा चौथ के दिन आप अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखते हैं. हो सकता है आपके पति ने भी व्रत रखा होगा. ऐसे में दोनों के रिश्ते को और गहरा करने के लिए क्यों न करवा चौथ के दिन को खास बनाया जाए. Karwa Chauth 2019 pooja vidhi के बारे में तो आपको पता ही होगा.. करवा चौथ के दिन पार्टनर को क्या खास गिफ्ट दें (Karva Chauth Special Gift). करवा चौथ के दिन आपने कई लोगों को करवा चौथ की शुभकामनाएं (Karva Chauth wishes) भेजी होंगी, साथ ही करवा चौथ की फोटो, स्टेटस (Karva Chauth Images, Status, Photos) भेजकर भी खुशी जाहिर की होगी. करवा चौथ के लिए आप पूरे सालभर इंतजार करते हैं इस स्पेशियल दिन को और भी खास बनाने के लिए क्या आपने कुछ सोचा है अगर नहीं तो हम बता रहे हैं कैसे कराएं अपने पार्टनर को स्पेशल फील तो आइए जानते हैं क्या करें ऐसा कि ये करवा चौथ बन जाए सबसे यादगार दिनों में से एक...

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि करवा चौथ में क्या-क्या बनाया जाता है और रात के खाने में क्यो हो खास. पूरे दिन व्रत रहकर आप अपने आपको स्पेशियल वाली फीलिंग को दिला सकते हैं लेकिन क्या आपका पार्टनर इससे खुश होंगे.. तो उनके लिए आज रात के खाने में बनाइए एक खास डिश जिसे खाकर वह खाने की तारीफ तो करें ही साथ में आपकी तारीफों के भी पुल बांधें... है न बेहतरीन आइडिया तो देर कैसी हम बता रहे हैं आपको एक खास रेसिपी जो आपके करवा चौथ को बनाएगी सबसे अलग... चांद का इंतजार करते-करते ट्राई करें ये खास और आसान रेसिपी... जब आपके पार्टनर पूरे दिनभर व्रत रखने के बाद खुद अपने हाथों से आपका व्रत खोलें तो आप भी उनके लिए इस खास रेसिपी को जरूर ट्राई करें. तो चलिए जानते ही रेसिपी के बारें कैसे बनाएं करवा चौथ स्पेशियल खास रेसिपी...   
    

Happy Karwa Chauth 2019: करवाचौथ के दिन साथी को अपने हाथों से तैयार दें ये Special Gift | Karwa Chauth 2019 Surprise Your Partner With This Special Gift

je6iqvp8

Karwa Chauth 2019: करवा चौथ पर जीवनसाथी के लंबी उम्र की कामना के साथ निर्जला व्रत रखा जाता है. 

Karwa Chauth 2019 Surprise Your Partner: आजकल देखा जाता है कि पति भी पत्नी के साथ करवाचौथ का व्रत रखते हैं. ऐसे में पूरा दिन आप दोनों एक साथ भूखे रहे हैं वह भी निर्जल. तो यह जरूरी हो जाता है कि आप जब अपना व्रत खोलें तो कुछ हेल्दी खाएं. अगर आपके पति को मीठा पसंद है, लेकिन साथ ही साथ वह हेल्थ कॉन्शयस भी हैं और फिर आज त्योहार का दिन भी है. तो ऐसे में कुछ मीठा, अपने साथी की पसंद का बनाना तो बनता है. और खीर किसे पसंद नहीं. तो क्यों न आज आप अपने साथी के लिए बनाएं स्पेशल चॉकलेट लावा केक... करवाचौथ पर पूरे दिन की थकान के बाद यकीनन आप कुछ ज्यादा समय लेनी वाली रेसिपी तो बना नहीं सकेंगी, तो चलिए हम आपको बताते हैं फटाफट तैयार होने वाली चॉकलेट लावा केक रेसिपी. यकीनन आपके जीवनसाथी को आपका यह मीठा सरप्राइज गिफ्ट पसंद आएगी.

Karwa Chauth 2019: आहार से जुड़े इन 5 र‍िवाजों के ब‍िना अधूरा रह सकता है करवा चौथ का निर्जला व्रत! 

चॉकलेट लावा केक रेसिपी (Chocolate lava cake Recipe)

केक किसी पसंद नहीं होता. केक का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. कई अलग-अलग तरह के केक बनाएं जाते हैं और आज हम आपको क्लासिक चॉकलेट लावा केक की रेसिपी बताने जा रहे हैं. चॉकलेट लावा केक को बनाने के लिए सिर्फ पांच सामग्री की ही जरूरत है. इसे टेस्टी केक को आप इस आसान सी रेसिपी के जरिए घर पर भी बना सकते हैं.

Karwa Chauth 2019: क्या होती है सरगी, करवाचौथ की सरगी में क्या खाएं, कैसी हो आपकी Sargi Thali

chocolate lava cake

Happy Karwa Chauth 2019: आज करवाचौथ के दिन आप चॉकलेट लावा केक बना कर पति को सरप्राइज दे सकती हैं.  

चॉकलेट लावा केक बनाने के लिए सामग्री : 

135 ग्राम डार्क चॉकलेट
95 ग्राम मक्खन
100 ग्राम आइसिंग शुगर
2 अंडे का पीला भाग और 2 अंडे
35 ग्राम मैदा

Karwa Chauth 2019: आहार से जुड़े इन 5 र‍िवाजों के ब‍िना अधूरा रह सकता है करवा चौथ का निर्जला व्रत!

चॉकलेट लावा केक बनाने की वि​धि

1. 200 डिग्री पर ओवन को गर्म कर लें.
2. माइक्रोवेव बाउल में चॉकलेट और मक्खन को पिघला लें.
3. इतने दूसरे बाउल में अंडे और चीनी को अच्छे से फेट लें.
4. अब चॉकलेट-मक्खन के मिश्रण को इसके साथ मिला लें.
5. अब इसमें मैदा डालकर अच्छे से मिलाएं .
6. उसमें गांठे न पड़ने पाएं.
7. पांच-सात मिनट ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें.
8. अब केक के मिश्रण को सांचों में डालें.
9. 9 से 10 मिनट के लिए बेक करें.
10. व्हीप्ड क्रीम/ वनीला आइक्रीम या फ्रेश फ्रूट्स के साथ सर्व करें.

Indian Cooking Tips: लहसुन के नमक के जानें फायदे, घर पर कैसे बनाएं लहसुन का नमक

और खबरों के लिए क्लिक करें.

Karwa Chauth 2019: सरगी के लिए कैसे बनाएं फेनी, देखें रेसिपी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com