Diwali 2019: क्या आप भी दिवाली की तैयारियों में लगे हैं, तो आपने सोचा कि दिवाली पर क्या खास बनाने वाले हैं. कौन से फूड बनाकर इस दिवाली को खास बनाया जा सकता है. दिवाली (Happy Diwali 2019) में आप आपने चाहने वालों को दिवाली शुभकामना संदेश (Diwali Wishes), स्टेटस ( Happy Diwali Wishes), Happy Diwali WhatsApp Status, messages, images) भेज रहे होंगे, लेकिन इसके बीच अगर आपने दिवाली स्पेशल फूड्स बनाने की तैयारी अभी तक नहीं की है तो हम लाए हैं आपके लिए ऐसे कुछ स्वादिष्ट फूड्स जो आपकी दिवाली को बना देंगे औऱ भी खास. हर किसी के लिए दिवाली काफी खास होती है... लोग घर की सफाई कर पूरे घर को लाइटिंग से सजा देते हैं लेकिन आपने किचन को लाजवाब व्यंजनों से कैसे सजाए यह समझ नहीं आता है. दिवाली में घर पर गेस्ट आते हैं उनको क्या खास खिलाएं कि वह भी आपकी तारीफ करें..तो हम बता रहे हैं आपको दिवाली स्पेशल फूड्स टिप्स के बारे में जिन्हें बनाकर न सिर्फ आप अपनी फैमिली को खुश कर सकते हैं बल्कि मेहमान नवाजी भी कर सकते हैं.. तो आइए जानते हैं कौन से हैं वह लाजवाब फूड्स औऱ उनकी रेसिपी जो आपकी दिवाली बना देंगे और भी खास...
Diwali 2019: कैसे पहचानें खोया असली है या नकली, मिठाई को खाने से पहले ऐसे करें चेक
दिवाली 2019 पर ट्राई करें ये रेसिपी | Try This Recipe On Diwali 2019
1. आमंड एंड एमरैन्थ लड्डू रेसिपी (Almond and amaranth ladoo Recipe)
आमंड एंड एमरैन्थ लड्डू रेसिपी: यह एक झटपट तैयार होने वाली रेसिपी है सिर्फ तीन सामग्री के साथ इन लड्डूओं को तैयार किया जा सकता है. आमंड एंड एमरैन्थ लड्डू एक हेल्दी स्नैक है. आपका मन जब भी मीठा खाने का करें तो आप इसे खा सकते हैं और आप इसे फेस्टिवल के मौके पर बनाकर अपने फ्रेंड्स और फैमिली को खिला सकते हैं.
Laxmi Puja 2019: लक्ष्मी पूजा टाइम, मुहूर्त, पूजन विधि, दिवाली के लिए स्पेशल फूड
2. खजूर और अखरोट की खीर रेसिपी (Dates and walnut kheer Recipe)
खजूर और अखरोट की खीर रेसिपी: यह एक झटपट तैयार होने वाला डिजर्ट है जो आपके मीठा खाने की आपकी क्रेविंग को कम कर सकता है. खजूर की नैचुरल मिठास और अखरोट का क्रंची स्वाद इस खीर और भी स्वादिष्ट बना देते हैं.
Diwali 2019: इस बार दिवाली मजा लें इन 6 स्वादिष्ट बिरयानी रेसिपीज का
3. किमामी सेवइयां रेसिपी (Kimami sewaiyan Recipe)
किमामी सेवइयां रेसिपी: रमजान के मौके पर बनाया जाने वाला एक बहुत ही स्वादिष्ट डिजर्ट है. किमामी सेवइयां में लोट्स सीड्स, बादाम, नारियल, काजू, किशमिश, दूध, खोया और चीनी डालकर बनाया जाता है. नट्स और इलाइची से इसे गार्निश करके इसे सर्व करें.
Diwali 2019: दिवाली पार्टी में ये स्नैक्स सर्व कर यूं करें अपने गेस्ट्स को इम्प्रेस
इस दिवाली को खास बनाने के लिए घर बनाएं ये खास डिश, यहां बताई गई रेसिपी को करें फॉलो.
Diwali 2019: दिवाली के मौके पर घर पर सबको बनाकर खिलाएं स्वादिष्ट पिस्ता फिरनी
दिवाली की शुभकामनाएं
और खबरों के लिए क्लिक करें
Diwali 2019: दिवाली में खानपान से वजन बढ़ने की है टेंशन तो ऐसे बिना मेहनत के घट जाएगा वजन
Diwali Skin Care Tips: दिवाली से पहले और बाद में कैसे करें त्वचा की देखभाल, यहां हैं घरेलू उपाय
दिवाली पार्टी: 30 मिनट से भी कम वक्त में आप बना सकते हैं ये स्नैक्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं