विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2017

जी सिने अवॉर्ड में छायी सलमान खान की 'सुल्‍तान', अक्षय कुमार की 'ऐयरलिफ्ट' भी रेस में

जी सिने अवॉर्ड में छायी सलमान खान की 'सुल्‍तान', अक्षय कुमार की 'ऐयरलिफ्ट' भी रेस में
फिल्‍म सुल्‍तान के एक सीन में अनुष्‍का शर्मा और सलमान खान.
नई दिल्‍ली: इस साल के जी सिने अवॉर्ड्स में सलमान खान और अनुष्‍का शर्मा की फिल्‍म 'सुल्‍तान' को सबसे ज्‍यादा नामांकन दिए गए हैं. वहीं इन अवॉर्ड्स में अक्षय कुमार की फिल्‍म 'एयरलिफ्ट' को भी खासे नोमिनेशन मिले हैं. बता दें कि 'फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स' में अक्षय कुमार को उनकी फिल्‍म 'एयरलिफ्ट' के लिए बेस्‍ट एक्‍टर की श्रेणी में शामिल न किए जाने पर उनके फैन्‍स काफी नाराज हो गए थे. लगता है अक्षय के फैन्‍स को इन अवॉर्ड्स में काफी अच्‍छी खबरें मिलने वाली हैं. लेकिन पिछले साल की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली और चर्चित आमिर खान की फिल्‍म 'दंगल' को इस पूरे अवॉर्ड समारोह में शामिल ही नहीं किया गया है. सलमान खान की फिल्‍म 'सुल्तान' जी सिने अवॉर्डस 2017 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित 9 श्रेणियों में नामांकित हुई है. अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'एयरलिफ्ट' भी प्रतिस्पर्धा में है.

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार चैनल ने गुरुवार को जारी एक बयान में नामांकनों की घोषणा की. सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अलावा, 'सुल्तान' सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ पाश्र्व गायक, सर्वश्रेष्ठ महिला पाश्र्व गायिका, सर्वश्रेष्ठ संगीत, सर्वश्रेष्ठ कहानी और सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी श्रेणियों में नामांकित हुई है. राजा कृष्णा मेनन निर्देशित 'एयलिफ्ट' भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ कहानी, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और तकनीकी अवॉर्ड के लिए नामांकित हुई है. सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में नामांकन हासिल करने वाली फिल्मों में 'पिंक' (अनिरुद्ध रॉय चौधरी), 'एम एस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी' (नीरज पांडे), 'नीरजा' (राम माधवानी), 'उड़ता पंजाब' (अभिषेक चौबे) और 'कपूर एंड संस' (शकुन बत्रा) शामिल हैं.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में आलिया भट्ट (उड़ता पंजाब व डियर जिंदगी), विद्या बालन (कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह), सोनम कपूर (नीरजा) और अनुष्का शर्मा (सुल्तान) नामांकित हैं. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की होड़ में अक्षय कुमार (एयरलिफ्ट), सलमान खान (सुल्तान), मनोज बाजपेयी (अलीगढ़), सुशांत सिंह राजपूत (महेंद्र सिंह धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी), अमिताभ बच्चन (पिंक) और शाहिद कपूर (उड़ता पंजाब) शामिल हैं.

इस अवॉर्ड फंक्‍शन में इस बार वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्‍म 'बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया' के कई गानों पर डांस करने वाले हैं. गुरुवार को वरुण ने अपनी रिहर्सल का एक वीडियो भी पोस्‍ट किया है.
 
 

Badri tum Bahut smart Lagta ho ho ho #zeecineawards reharsals @unmesh619 and @shiamakindiaofficial

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on


सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री की दौड़ में शबाना आजमी (नीरजा), रत्ना पाठक शाह (नील बट्टे सन्नाटा), कोंकणा सेन शर्मा (अकीरा), तब्बू (फितूर) और करीना कपूर खान (उड़ता पंजाब) शामिल हैं.  सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में ऋषि कूपर (कपूर एंड संस), रजत कपूर (कपूर एंड संस), अनुपम खेर (एम.एस. धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी) और अमिताभ बच्चन (वजीर) को नामांकित किया गया है.

सर्वश्रेष्ठ संगीत श्रेणी में विशाल-शेखर और प्रीतम के बीच 'सुल्तान' और 'ऐ दिल है मुश्किल' में उनके कामों को लेकर मुकाबला है. सर्वश्रेष्ठ गीतकार की श्रेणी में अमिताभ भट्टाचार्य (ऐ दिल है मुश्किल) और इरशाद कामिल (सुल्तान) के बीच स्पर्धा है. इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक भूमिका, सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री के लिए भी नामांकन किया गया है.

चयन प्रक्रिया में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जी निर्णायक दल के सदस्यों में फिल्म निर्माता बोनी कपूर, प्रदीप सरकार और तिग्मांशु धूलिया, छायाकार सुदीप चटर्जी, गीतकार और पाश्र्व गायक स्वानंद किरकिरे, गायिका कविता कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम और ध्वनि संपादक रेसुल पुकुट्टी को रखा गया है.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Zee Cine Awards, Sultan, जी सिने अवॉर्ड, सुल्‍तान, एयरलिफ्ट, Airlift, Airlift Akshay Kumar, Salman Khan Sultan, Sultan Anushka Sharma, अनुष्‍का शर्मा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com