विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2017

फिल्मों में फ्लॉप रहने के बाद टीवी पर डेब्यू कर रहे हैं संजय खान के बेटे जायद खान

फिल्मों में कामयाब न रहने के बाद एक और स्टार किड ने छोटे परदे का दामन थामा है

फिल्मों में फ्लॉप रहने के बाद टीवी पर डेब्यू कर रहे हैं संजय खान के बेटे जायद खान
जायद खान
नई दिल्ली: फिल्मों में हिट होने के लिए सिर्फ स्टार किड होना ही काफी नहीं है. ऐसा ही कुछ जायद खान के मामले में भी कह सकते हैं. वे फिल्मी परिवार से होने के बावजूद बॉलीवुड में अपना पांव नहीं जमा सके. एक के बाद एक कई फ्लॉप देने के बाद उन्होंने वही किया जो अधिकतर स्टार्स करते हैं. यानी छोटे परदे का सहारा. वे ‘हासिल’ सीरियल के साथ टीवी पर डेब्यू कर रहे हैं. सोनी चैनल पर जल्द शुरू हो रहे इस शो का प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें जायद खान को दिखाया गया है. इस शो में वे बिजनेस टायकून रणवीर रायचंद का किरदार निभा रहे हैं. 



इस शो में जायद के अलावा वत्सल सेठ और निकिता दत्ता लीड किरदार में हैं. जायद सीरियल के प्रोमो में हॉट ऐंड डैशिंग लग रहे हैं. यह एक रोमांटिक थ्रिलर है. जायद खान आखिरी बार शराफत गई तेल लेने (2015) में नजर आए थे. लेकिन यह अच्छा है, अगर फिल्मों में किस्मत सही नहीं चल रही हो तो टीवी पर हाथ आजमाया जा सकता है क्योंकि अब छोटा पर्दा बड़ा काम कर रहा है. इसकी रीच भी कम नहीं है.

यह भी पढ़ें: 30 साल की हुईं टीवी की गोपी बहू, दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: