विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2017

विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1921’ से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं ‘रोडीज राइजिंग’ के करण कुंद्रा

टीवी धारावाहिक ‘कितनी मोहब्बत है’ से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले करण कुंद्रा विक्रम भट्ट की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. विक्रम भट्ट अपनी हिट हॉरर फिल्म 1920 का सिक्वल बना रहे हैं. इस फिल्म में करण कुंद्रा मुख्य भूमिका निभाने वाले है. फिल्म में करण के अपोजिट जरीन खान नजर आएंगी.

विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1921’ से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं ‘रोडीज राइजिंग’ के करण कुंद्रा
टीवी पर रोमांटिक किरदार न‍िभाने वाले करण कुंद्रा जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. लेकिन इस बार वे रोमांस करते नहीं दिखेंगे. वे इस बार करण दिखेंगे हॉरर फिल्म में आपको ड़राते हुए. टीवी धारावाहिक ‘कितनी मोहब्बत है’ से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले करण कुंद्रा विक्रम भट्ट की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. विक्रम भट्ट अपनी हिट हॉरर फिल्म 1920 का सिक्वल बना रहे हैं. इस फिल्म में करण कुंद्रा मुख्य भूमिका निभाने वाले है. फिल्म में करण के अपोजिट जरीन खान नजर आएंगी.

करण कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बारे में बताते हुए अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं-
 
 

@bentleymotors #1921

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra) on



इससे पहले करण ने बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए टीवी शो ‘एमटीवी रोडीस राइजिंग’ को बीच में ही छोड़ दिया था. इससे करण के फैन्स खासे दुखी थे. लेकिन इस खबर से उनके फैन्स बहुत खुश होंगे.
 


करण ने अपने इंस्टाग्राम पर यह खबर भी शेयर की कि उनके साथ इस फ‍िल्म में जरीन खान नजर आएंगी-
 
 

This will be magic! #1921 Link in Bio!

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra) on



करण इस फिल्म में एक पंजाबी एनआरआई का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे-
 


विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 के इस सिक्वल का नाम होगा 1921.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com